मंच पर इंडिया गठबंधन के नेताओं के सामने भिड़ गये दो गुट के कार्यकर्ता

0

रविवार को रांची में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई की. बताया जा रहा है कि कांग्रेस और राजद के स्थानीय कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये थे.

Also Read : मेरे पति को मारना चाहती है बीजेपी-सुनीता केजरीवाल

वीडियो हो रहा वायरल

रैली में आये कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और लाठियों से हमला किया. हंगामे का एक वीडियो पीटीआई ने साझा किया है, जिसमें कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर कुर्सी और लाठी से हमला करते नजर आ रहे हैं. इस घटना में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

बाहरी लोगों पर लगा अव्यवस्था फैलाने का आरोप

इंडिया गठबंधन के नेता जनता को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच लड़ाई शुरु हो गई. वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक कुछ लोग चोटिल हो गए थे.
खबरों के मुताबिक चतरा से इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के गुट से राजद के कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गयी. इस भिड़ंत में केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी का सिर फट गया. इससे रैली में अफरातफरी मच गई और लोग भागने लगे. इस दौरान कई लोग जमीन पर गिर पड़े. गोपाल ने आरोप लगाया कि रैली में 15-20 बाहरी लोग ने आकर व्यवस्था को खराब करने की कोशिश की थी.

महारैली में शामिल नही हो सके राहुल गांधी व उद्धव ठाकरे

झारखंड की राजधानी रांची में विपक्षी इंडी गठबंधन की महारैली में राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हो सके. हालांकि मंच पर अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, भगवंत मान, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह आदि मौजूद रहे. दरअसल राहुल गांधी के रैली में शामिल नहीं होने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि राहुल गांधी आज सतना और रांची में चुनाव प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार थे, जहां इंडी गठबंधन की रैली हो रही है. लेकिन वह अचानक बीमार हो गए हैं और फिलहाल नई दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अवश्य सतना में जनसभा को संबोधित करने के बाद रांची की रैली में शामिल होंगे. वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना की ओर से प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी का प्रतिनिधित्व किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More