मेरे पति को मारना चाहती है बीजेपी-सुनीता केजरीवाल

0

झारखण्ड के रांची में रविवार इंडिया गठबंधन की महारैली के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वाले केजरीवाल को मारना चाहते हैं, उन्हें दवा की पूरी खुराक नहीं दी जा रही है. मै पूंछना चाहती हूं कि मेरे पति की क्या लगती थी? उन्हें जेल क्यों भेजा है?. इस दौरान उन्होंने जेल का टाला टूटेगा वाला नारा लगाया.

Also Read : मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की साख दांव पर, भारत की भी रहेगी नजर

केजरीवाल देश सेवा करने चाहते हैं

सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उन्हें आईएएस की नौकरी मिली. लेकिन उन्होंने 2006 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और समाज सेवा करने लगे. 2011 में आंदोलन हुआ. उससे एक नई पार्टी आम आदमी पार्टी निकली. देश में दो बार लंबा अनशन हुआ. वह शुगर के मरीज है डॉक्टरों ने उन्हें मना किया था लेकिन वह नहीं माने और अपनी जान दांव में लगा दी. उन्हें सत्ता का कोई मोह नहीं उन्हें सिर्फ देश सेवा करनी है.

BJP के खिलाफ आदिवासी- संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद और नेता संजय सिंह ने कहा कि मैं दलितों के सबसे बड़े नेता सीबू सोरेन के आगे सर झुकाता हूं.. यहां दो वीरांगनाएं है- सुनीता और कल्पना. संजय ने कहा कि तेजस्वी यादव जिस तरह से बीजेपी और तमाम पार्टियों के नेताओं से लड़ रहे हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं. हम यहां हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के लिए आए है.

झारखण्ड के लोगों में सुनामी- तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे झारखण्ड के लोगों में सुनामी दिख रही है. इसका मतलब है कि यहां के लोगों ने BJP को बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया है. तेजस्वी ने कहा कि हम पीएम के बारे में नहीं बल्कि शिक्षा, नौकरी और गंभीर मुद्दों पर चर्चा करने आए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More