Election 2024: बसपा ने अफजाल के खिलाफ उम्मीदवार का किया ऐलान…

जानें किसको मिला गाजीपुर से टिकट ?

0

Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से सत्ता में एक बार फिर से वापसी की कोशिश कर रही बसपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कई उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में बसपा ने इस चुनाव में गाजीपुर सीट से अपने उम्मीदवार के नाम का पत्ता खोल दिया है. बीएसपी ने गाजीपुर से मौजूदा सांसद अफजाल के खिलाफ डॉ. उमेश कुमार सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा और भाजपा द्वारा अपने उम्मीदवार का ऐलान करने के बाद बसपा ने भी गाजीपुर प्रत्याशी का नाम सामने कर दिया है.

मायावती की पार्टी ने डॉ. उमेश कुमार सिंह को मौजूदा सांसद और सपा के गाजीपुर सीट से उम्मीदवार अफजाल अंसारी के खिलाफ उतारा है. हाल ही में बीजेपी ने पारस नाथ राय को इसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. वहीं बीएसपी द्वारा इस सीट पर अपने प्रत्याशी का नाम घोषित करने के बाद सभी प्रमुख दलों की स्थिति स्पष्ट हो गई है.

गाजीपुर सीट पर रहता है अंसारी का दबदबा

पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीएसपी और सपा गठबंधन के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने गाजीपुर सीट पर जीत दर्ज की थी. तब मनोज सिन्हा ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें करीब 1 लाख 20 हजार वोटों से अफजाल अंसारी ने हराया था. अंसारी परिवार पिछले कई वर्षों से इस पद पर काबिज है. साल 2014 में मोदी लहर के दौरान इस सीट पर मनोज सिन्हा ने जीत हासिल की थी.

बता दें कि 1996 में मनोज सिन्हा ने गाजीपुर सीट पर पहली बार जीत हासिल की थी. फिर 1999 और 2014 में भी वह चुनाव जीते. लेकिन 2004 से ही अंसारी परिवार इस सीट पर हावी है. साल 2004 और 2019 में अफजाल अंसारी ने चुनाव जीता था, वह एक बार फिर उम्मीदवार हैं. सातवें चरण में इस सीट पर मतदान होगा. एक जून को गाजीपुर में सातवें और अंतिम चरण में वोट डाले जाएंगे.

Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर राजनाथ का तीखा हमला…

जानें कौन है डॉ. उमेंश कुमार सिंह ?

डॉ उमेश सिंह ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से स्नातक किया है. बीएचयू से विज्ञान में स्नातक करने के अलावा एलएलबी और एलएलएम की डिग्री भी हासिल की . उस समय वह विद्यार्थी राजनीति में भी सक्रिय रहे. इसके बाद साल 1991 और 1992 में वह BHU के छात्रसंघ का महामंत्री बने थे. डा. उमेश कुमार सिंह ने बसपा के प्रत्याशी के नामांकन के बाद कहा कि गाजीपुर वीरों की धरती रही है.यह क्रान्तिकारी क्षेत्र रहा है. यह ज़रूर कुछ दिन माफ़ियाओं की गिरफ्त में रहा है. मैं संविधान और लोकतंत्र को बचाने और उसे मजबूत करने के लिए कटिबद्ध हूं. इसके साथ ही उमेश कहते हैं कि, ”मैं अपना जीवन समाज को समर्पित करना चाहता हूं”.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More