Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर राजनाथ का तीखा हमला…

कहा- मछली, सुअर खाइए ..जो मन में आए सो खाइए लेकिन दिखाते क्यों हैं?

0

Bihar Politics: सोशल मीडिया पर वायरल हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के मछली खाने के वीडियो पर जमकर बवाल हो रहा है. इस वीडियो में तेजस्वी यादव दोपहर के खाने में मछली खाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस वीडियो को लेकर भाजपा ने उनपर निशाना साधा था. हालांकि, इसका जवाब तेजस्वी ने तंज के तौर पर दिया था.लेकिन अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर इस मामले में हमला करते हुए तीखा टिप्पणी की है. आपको बता दें कि, रविवार को जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे राजनाथ सिंह ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि, ‘उन्होंने सोचा होगा कि नवरात्रि के दौरान उनका मछली खाना देखकर दूसरे समुदाय के लोगों को अच्छा लगेगा.’

तेजस्वी ने आमजन की भावनाओं को किया आहत – राजनाथ सिंह

इस बात पर राजनाथ सिंह यहीं नहीं रूके, इसके आगे बोलते हुए उन्होंने कहा है कि, ‘आप कुछ भी खा सकते हैं. आप मछली, सूअर, हाथी अथवा घोड़ा खा सकते हैं लेकिन ऐसे समय में जब लोग नवरात्रि का उपवास कर रहे हैं तो आपने उनकी भावनाओं को आहत क्यों किया.’ आपको बता दें कि, नवरात्र के पहले दिन तेजस्वी यादव ने हेलिकॉप्टर पर मछली खाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. उसमें राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी हेलिकॉप्टर पर उनके साथ मौजूद थे.तेजस्वी यादव ने इस वीडियो में बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान गर्मी और लू से बचने के लिए वे खाने में क्या लेकर चलते हैं.

‘चारा खाने वाले लोग अब मछली खा रहे’

इसके आगे राजनाथ ने कहा है कि, ”चारा खाने वाले परिवार के लोग नवरात्र के दौरान हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खाकर क्या संदेश देना चाहते हैं. ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं”. इसके साथ ही अपने भाषण के अंत में राजनाथ सिंह ने उपस्थित जनता से राजग के प्रत्याशी अरुण भारती को बहुमत से जिताने की अपील की थी. इसको लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि, 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में हमने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करेंगे जब हमें संसद के दोनों सदनों में पूर्ण बहुमत मिलेगा. हमने इसे पूरा किया.

Also Read:  Delhi Liquor Scam: के. कविता को फिर झटका, 23 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत…

राजनाथ के बयान पर भड़की मीसा भारती

राजनाथ के बयान पर नाराजगी जताते हुए मीसा भारती ने कहा है कि, ”राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद उनके ‘पुराने मित्र’ हैं. लालू जी के परिवार के सदस्यों का कहना है कि अगर भाजपा सत्ता से बाहर हो गई तो नरेन्द्र मोदी को जेल भेज दिया जाएगा. मुझे उनकी इस सोच पर दया आती है क्योंकि भाजपा चुनाव जीतने जा रही है. इसके आगे मीसा ने कहा कि, चुनावी बॉण्ड पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में बोल रही थीं.”

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More