वाराणसी में तेज रफ्तार कार ने तीन हाकरों को रौंदा, दो की मौत

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पंडापुर गांव के समीप शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार

0

वाराणसी में तेज रफ्तार कार ने तीन हाकरों को रौंदा, दो की मौत

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के पंडापुर गांव के समीप शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर साइकिल सवार तीन हाकरों ( समाचार पत्र विक्रेता) को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में दो हाकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रुप से घायल है. जानकारी के मुताबिक तीनों समाचार पत्र लेने जा रहे थे. इस बीच हादसा हो गया. मृतकों में संजीत कुमार (35) व शैल कुमार (34) शामिल हैं. वहीं, प्रमोद कुमार (32) की हालतगंभीर बनी हुई है. आसपास केलोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: लखनऊ में दो गुटों के विवाद में चली गोलियां, एक की मौत

गुस्‍साए लोगों ने हाइवे किया जाम

दूसरी तरफ हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर चक्‍का जाम कर दिया. जाम की सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया. मौके पर एडीसीपी, एसडीएम, एसीपी भीपहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार, चौबेपुर के ढकवां गांव निवासी शैल कुमार राम पुत्र स्व. अमर देव प्रसाद, संजीत कुमार पुत्र अजगुत प्रसाद, प्रमोद कुमार पुत्र दशरथ अखबार काबंडल चौबेपुर सेंटर से लेने के लिए घर से निकले ही थे. इस बीच पंडापुर तिराहे के समीप अनियंत्रित कार पीछे से साइकिल सवार तीनों समाचार विक्रेताओं कोरौंदते हुए आगे निकल गई. घटना स्थल पर शैल कुमार व संजीतकुमार दोनों की मौत हो गई. दोनों चचेरे भाई थे. वहीं,प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एम्बुलेंस के जरिए पुलिस ने ट्रामा सेंटर भेज दिया, जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की हाइवे पर भीड लग गई. गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे परसुबह सवा 6 बजेसे सवा 9 बजे तक हाइवेपर जाम लगा दिया. दुर्घटना की सूचनामिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. एजीलर्सन, उपजिलाधिकारी सदर, आईपीएस सरवन, एसीपी सारनाथअतुल अंजान, प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला भी पहुंचे. ग्रामीणोंकी मांग पर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने, कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाम खत्म हुआ.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More