Kannauj Road Accident: आगरा एक्सप्रेस पर भीषण सड़क हादसा

बस-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत

0

Kannauj Road Accident: कन्नौज में मंगलवार की सुबह आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक और बस की भयंकर टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि, बस डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ जाकर ट्रक से भिड़ गई, यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, मौके पर ही चार यात्रियों की मौत हो गयी. वही 34 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. दुर्घटना के समय बस में तकरीबन 40 सवारियां सवार थी. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में उपचार के लिए भर्ती करवाया है.

कैसे हुआ हादसा ?

आज यानी मंगलवार की सुबह तकरीबन 4 बजे कन्नौज जिले के ठठिया थाना के अंतर्गत आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे वे पर गोरखपुर से दिल्ली की तरफ जा रही स्लीपर बस अचानक ही अपना नियंत्रण खोते हुए डिवाइडर से टकराकर दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक में जा टकराई. इस भयंकर टक्कर से बड़ा हादसा हो गया, हादसे के समय बस में करीब 40 सवारी बैठी हुई थी, जिसमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गयी. वही 34 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए है, उनका तिर्वा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.

वही हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही, दुर्घटना में घायल दो लोगों की हालत गंभीर है. जिन लोगों को हायर सेंटर भेजा जा रहा है. वही बताया जा रहा है कि, यह बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी, लेकिन 208 किलोमीटर पर कन्नौज जिले के ठठिया थाना के पास ड्राइवर को झपकी लगने से दुर्घटना हुई.

Also Read: Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती आज, बजरंग बलि की कृपा के लिए करें ये स्तुति पाठ

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी ये जानकारी

हादसे की जानकारी देते हुए मेडिकल कालेज के प्राचार्य सीपी पाल ने बताया कि, हमारे पास 38 टोटल पेसेंट आए हैं, जिसमें चार लोग की मौत हो चुकी हैं और अन्य घायलों का उपचार अभी भी जारी है. वही दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है, जिनको रेफर कर दिया गया है. यहाँ बाकी का उपचार चल रहा है. वही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि, एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बस और ट्रक टकरा गए हैं. जिसमें करीब 34 लोग घायल हो गए हैं यहां पर मेडिकल कॉलेज में चार और लोगों की मौत हुई है. घायलों का इलाज चल रहा है. जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More