हमारी पार्टी देगी बेहतर रिजल्टः मायावती

0

मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले अब मायावती पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही हैं. इसी बीच आज BSP सुप्रीमो मायावती मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं.

मेरा किसी से गठबंधन नहीं…

जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने आए लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि आज आप लोग आम चुनाव में अपनी पार्टी के समर्थन में आप लोग यहां जुटे हैं.मायावती ने कहा कि इस आम चुनाव में मैं किसी भी पार्टी के साथ शामिल नहीं हूं. इसी वहज से देश के ज्यादातर राज्यों में मैं अकेले ही चुनाव लड़ रही हूं. यह चुनाव सर्वसमाज के लिए है. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां जिसकी ज्यादा आबादी होती है वहां वह उसी को टिकट देती हैं. टिकट देने के मामले में बसपा कोई भेदभाव नहीं करती है. मुझे पूरा भरोसा है कि हम पार्टी का बेहतर रिजल्ट लेकर आएंगे.

BJP पर बोला हमला…

मायावती ने कहा कि BJP और कांग्रेस ने केंद्र के साथ – साथ देश के अन्य राज्यों में सरकार बनाई लेकिन इनकी गलत नीतियों के चलते जनता परेशान है. आज के समय में पूंजीवादी लोग हावी हो गए हैं. अब देश की जनता समझ चुकी है और जुमलेबाजी काम में आने वाली नहीं है. भाजपा ने सभी को अच्छे दिन दिखाए लेकिन उनके दावे हवा हवाई साबित हुए जिसकी जमीनी हकीकत कुछ नहीं है.

वाराणसी में पर्यावरण स्वच्छता पर जापानी प्रतिनिधियों संग मंथन

BJP और RSS कर रही ज्यादती …

मायावती ने कहा कि अब देश में बीजेपी और आरएसएस ज्यादती कर रही है. सरकारी सेक्टरों को प्राइवेट के हाथों सौंप दिया जा रहा है. इस सरकार में मुस्लिम और अन्य धर्म की हालत ज्यादा ख़राब है. सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान, युवा, महिला और बेरोजगार सड़कों पर है और अपनी आवाज उठा रहा है जबकि अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More