Chankya Niti: जानें कौन सी है वो लड़कियों, जिनसे परहेज को कहती है चाणक्य नीति ?

सावधान ! ऐसी लड़कियों से बिल्कुल न करें शादी, वरना बर्बाद हो जाएंगी जिंदगी

0

Chankya Niti: ऐसा माना जाता है कि, यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में चाणक्य नीति का पालन करता है तो, वह हमेशा खुशहाल और सफल होता है. ऐसे में चाणक्य नीति में लड़कियों के कुछ दुर्गुणों का उल्लेख किया गया है जिसपर विवाह के समय हर पुरूष को गौर और विचार करना चाहिए. आज हम तीन अवगुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर युवा को जानना चाहिए. अगर ऐसे ही अवगुणों वाली लड़की का शादी के लिए प्रस्ताव आता है तो,तुरंत ही मना कर दें. नहीं तो वह निश्चित रूप से एक बुरी पत्नी साबित होगी और आपकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी तो, आइए जानते है कौन से है वो तीन अवगुण…

अपनी खूबसूरती पर अहंकार करने वाली

यदि कोई लड़की अपनी सुंदरता को बौद्धिकता से अधिक महत्व देती है और अपने अहंकार में डूबी रहती है, तो वह कभी खुश या संतुष्ट नहीं हो सकती है . इस तरह की महिला दूसरों के बारे में नहीं सोच सकती है, उसके लिए भौतिक वस्तुएं महत्वपूर्ण होती है. यही कारण है कि शादी के बाद वह न तो अपने पति की के बारे में सोच पाती है और न ही अपने परिवार की सुखी रह पाती है. विवाह के बाद भी वह अकेली रहती है, ऐसी लड़की कभी खुशहाली का कारण नहीं बन सकती क्योंकि परिवार को चलाने और रिश्तों को संभालने के लिए खुद से ऊपर उठकर दूसरों के बारे में सोचना और अपनी बुद्धि का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है.

अशिष्ट और नीचा दिखाने वाली

यदि कोई महिला अशिष्ट है और दूसरों को बदनाम करने से हिचकती नहीं है, तो उसे दूर रहना बहुत जरूरी है. ऐसी लड़की शादी करने के बाद अपने पति और परिवार का सम्मान नहीं करती है, उसके मुंह से हमेशा नकारात्मक ही निकलता है. इससे घर में अशांति पैदा होती है और सुख दूर होता है. ऐसी महिला को जीवनसाथी नहीं चुनना चाहिए, चाहे वह एक अच्छे परिवार से आती हो, बुद्धिमान हो या सुंदर हो.

झूठ बोलने वाली लड़की

ऐसी लड़कियां झूठ बोलकर परिवार को तोड़ देती है, वह अपने जीवनसाथी और दूसरों को उकसाने में इसका इस्तेमाल करती हैं. उन्हें पता है कि झूठ बोलने से नकारात्मक परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं, लेकिन वे न तो अपने आप को गलत मानती हैं और न ही इस आदत से बाज आती है.

Also Read: बड़ी सौगात: अब Periods में छात्राओं को मिलेगी छुट्टी ….

धोखेबाज लड़की

धोखा देना और दूसरों को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना उनके व्यक्तित्व का एक हिस्सा है, इसलिए वह कभी भी किसी परिवार में शामिल नहीं हो सकती. इसके सात ही धोखेबाज लड़की से ईमानदारी की उम्मीद करना मूर्खता है. यदि ऐसी लड़कियां जीवन में प्रवेश करने की कोशिश भी करें, तो उन्हें शुरू में ही सीमा खींचकर रोकना चाहिए.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More