सपा ने धनंजय सिंह को दिया झटका तो बसपा ने पत्नी श्रीकला को दे दिया टिकट?

चुनाव की घोषणा से ठीक दो दिन पहले धनंजय को सुना दी गई थी सजा

0

बसपा जौनपुर सीट पर धमाका करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाने की ओर अग्रसर है. श्रीकला रेड्डी पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी हैं. यह जानकारी सोमवार को बसपा के वरिष्ठ नेता डा. लालबहादुर सिध्दार्थ ने दी है.

Also Read: मंडुवाडीह के हिस्ट्रीशीटर हत्याकांड में दस हजार का इनामिया गिरफ्तार

बहुजन समाज पार्टी की तरफ से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला जौनपुर से लोकसभा चुनाव 2024 की प्रत्याशी होंगी. जौनपुर के बीएसपी पदाधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जौनपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा. आपको बता दें कि ये पहले से ही माना जा रहा था कि बाहुबली और जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के परिवार में से कोई न कोई लोकसभा चुनाव की ताल ठोकेगा. माना जा रहा था कि श्रीकला रेड्डी निर्दलिय चुनाव लड़ सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, अब साफ हो गया है कि बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर श्रीकला रेड्डी चुनावी मैदान में उतरेगीं. आपको दें कि बहुजन समाज पार्टी की जौनपुर जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने खुद भी इस बात की जानकारी दी है.

जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं श्रीकला

गौरतलब है कि श्रीकला रेड्डी जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं. फिलहाल वह जौनपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं. दरअसल पिछले दिनों जैसे ही भाजपा ने कृपाशंकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया वैसे ही घनंजय सिंह ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी. चुनाव की घोषणा के दो दिन बाद ही जौनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी के मामले में धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी. तभी से धनंजय सिंह जेल में बंद हैं. इसी के साथ उनके चुनाव लड़ने पर भी संशय पैदा हो गया. उधर, कोर्ट से भी धनंजय सिंह को राहत मिलती हुई नहीं दिख रही थी. उसी समय से माना जा रहा था कि उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी चुनाव में खड़ी हो सकती हैं.

सपा ने दिया झटका तो बसपा ने थाम लिया दामन

बसपा के टिकट पर श्रीकला रेड्डी के चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को हो सकती है. श्रीकला रेड्डी के चुनाव लड़ने से जौनपुर लोकसभा का चुनाव दिलचस्प हो गया है. जौनपुर से सपा ने बाबू सिंह कुशवाह को टिकट देकर धनंजय सिंह को करारा झटका दिया था. सपा प्रत्‍याशि‍यों की लिस्ट में जातीय समीकरण साधने का प्रयास कर रही है. लेकिन बसपा भी उन्हें झटका देने में जुटी हुई है. धनंजय जेल में हैं और सपा से जौनपुर सीट पर उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा थी. लेकिन उसने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट देकर सबको चौका दिया. अब बसपा ने सपा में सेंध लगाई है.

एनआरएचएम घोटाले में बाबू सिंह को बसपा से किया गया था निष्कासित

बाबू सिंह कुशवाहा मायावती सरकार में परिवार कल्याण और खनन जैसे विभागों के मंत्री थे. एनआरएचएम घोटाले में घिरने पर बाबू सिंह ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती से बगावत कर दी थी. इस पर उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया गया था. बसपा से निकाले जाने पर उन्होंने नवंबर 2011 में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, लेकिन इस पर उन्होंने भाजपा नेतृत्व को अपनी सदस्यता निलंबित करने का अनुरोध किया था. हालांकि एनआरएचएम जैसे बड़े घोटाले से उनका नाम जुड़ने से पार्टियां उनसे किनारा कसने लगी थीं. बसपा से निलम्बित होने के बाद कुशवाहा ने जन अधिकार पार्टी का गठन किया. उनके जेल में रहने पर उनकी पत्नी सुकन्या कुशवाहा जुलाई 2013 में सपा में शामिल हुई थीं. सुकन्या ने सपा के टिकट पर 2014 में गाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन भाजपा के मनोज सिन्हा से हार गई थीं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More