”पहले अमेठी छोड़ा, अब वायनाड़ छोड़ेंगे शहजादें”- PM Modi

0

 PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है, उनका कहना था कि, कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में समस्याएं दिख रही हैं. वह अमेठी की तरह ही वायनाड छोड़ेंगे. मोदी ने राहुल को लक्षित करते हुए कहा कि, ”शहजादे और उनकी टीम 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान करने के लिए तैयार हैं”

इसके आगे पीएम मोदी ने कहा है कि, ” जैसे ही वहां 26 अप्रैल को वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, ये शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग दावें जो भी करें, लेकिन सच्चाई यही है कि चुनाव की घोषणा से पहले से ही कांग्रेस के नेता अपनी हार मान चुके हैं. इसीलिए कुछ नेता, जो लगातार लोकसभा में जीतकर आते थे, इस बार वो राज्य सभा के रास्ते से अंदर जाकर बैठ गए हैं.”

”वोटर को दिख रहा इंडी का स्वार्थ”

पीएम मोदी महागठबंधन में जुड़े लोगों को लालची करार देते हुए कहा कि, ” वोटर भी देख रहे हैं कि कैसे इंडी अलायंस के लोग अपने स्वार्थ में, अपने भ्रष्टाचार को बचाने के लिए एक साथ आए हैं इसलिए खबर यही हैं कि पहले चरण में मतदाताओं ने INDI अलायंस को पूरी तरह नकार दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में एक तरफा मतदान हुआ है. मतदान के बाद अलग-अलग लोगों ने बूथ लेवल तक का जो विश्लेषण किया और जो जानकारियां मिल रही हैं, उससे ये विश्वास पक्का हो रहा है कि पहले चरण में एनडीए के पक्ष में एकतरफा वोटिंग हुई है.”

”आपस में लड़ रहे महागठबंधन के लोग”

पीएम मोदी ने कहा है कि,” इंडिया अलायंस के लोग अंदर-अंदर अपने आप में चुनाव लड़ रहे हैं. ये आपस में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. जेल में डालने की बात कर रहे हैं. जो आज साथ होने के बाद भी 25 प्रतिशत सीट पर आपस में लड़ते हैं फिर यह लोकसभा के अंदर भी यही करेंगे. कांग्रेस का ये परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को ही वोट नहीं देगा. क्योंकि जहां वो रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है. जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वो परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा.”

Also Read: Ranbir Singh Deepfake: अपने वायरल वीडियो पर रणबीर ने तोड़ी चुप्पी

”सालों से महाराष्ट्र के विकास का गला घोंट रही कांग्रेस”

महाराष्ट्र के घटते विकास पर पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा है कि, ” कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और खासकर विदर्भ एवं मराठवाड़ा के विकास का दम घोंटने का काम किया है. कांग्रेस के रवैये के कारण यहां किसान गरीब होते गए, उद्योगों से जुड़ी संभावनाएं खत्म होती चली गई, लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा. कांग्रेस गरीब, दलित, वंचित, मजदूर, किसान के विकास के सामने हमेशा दीवार बनकर खड़ी रही है. आज NDA सरकार गरीब के लिए कोई काम करती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है.”

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More