Arvinder Singh Resigns: कांग्रेस को बड़ा झटका ! दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से दे दिया इस्तीफा…

मल्लिकार्जुन खरगे पत्र लिख बताई इस्तीफे की वजह

0

Arvinder Singh Resign:  इन दिनों देश के चुनावी माहौल और पाला बदल दौर में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अरविंदर सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर इस्तीफा दिए जाने की वजह का खुलासा किया है. पत्र में अरविंदर सिंह लिखा है कि, पार्टी जिसके खिलाफ थी लोकसभा चुनाव में उसी से हाथ मिला लिया गया. इससे मैं असहज महसूस कर रहा हूं.

अरविंदर सिंह ने पत्र में लिखी यह बात

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे गये पत्र में अरविंदर सिंह लवली ने लिखा है कि ‘दिल्ली कांग्रेस इकाई उस पार्टी के साथ गठबंधन के खिलाफ थी जो कांग्रेस पार्टी के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के एकमात्र आधार पर बनी थी. इसके बावजूद पार्टी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया. लेकिन मैंने इस फैसले का सम्मान किया. उन्होंने कहाकि महासचिव (संगठन) के निर्देश पर मैं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की रात सुभाष चोपड़ा और संदीप दीक्षित के साथ उनके आवास पर भी गया था, बावजूद इसके कि वे इस मामले पर मेरी स्थिति के खिलाफ थे.

Also Read: इस वजह से आज से मांगलिक कार्यो पर लगेगा विराम…

भारी दिल से लिख रहा हूं पत्र

अरविंदर सिंह ने लिखा है कि, ‘ यह खत मैं भारी दिल से लिख रहा हूं, मैं इस पार्टी में खुद को लाचार महसूस करता हूं इसलिए अब दिल्ली के अध्यक्ष पद पर बना नहीं रह सकता.

उनके प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि उनका दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी महासचिव दीपक बबरिया से विवाद चल रहा था. बाबरिया के राज्य में पाटी संचालन पर दिल्ली कांग्रेस के कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी. हालांकि लवली का कहना है कि बाबरिया के खिलाफ असंतुष्ट नेताओं को बाहर निकालने के लिए उन पर भारी दबाव था. वही पत्र में उन्होंने कहा कि, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद भी मुझे किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने की अनुमति नहीं थी. दिल्ली के प्रभारी ने सर्वसम्मत निर्णयों पर भी प्रतिबंध लगाया था, मैंने एक अनुभवी नेता को मीडिया प्रभारी बनाने की अपील की थी.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More