पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों को परेखेंगे सीएम योगी

काशी प्रवास के दौरान केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को काशी आ रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों को परखेंगे. इसके लिए महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही नामांकन व्यवस्था की समीक्षा के लिए अफसरों के साथ भी मंथन करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री के पांच किमी लम्बे रोड शो, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों से अब तक हुई तैयारियों की जानकारी लेंगे. माना जा रहा है कि केन्द्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के लिए प्रस्तावकों के नाम पर सहमति देंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री कालभैरव और बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे.

Also Read : वाराणसी से नामांकन कर अजय राय ने पीएम मोदी को दी चुनौती

प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन को भव्यतम बनाने के लिए भाजपा संगठन ने कमर कस ली है. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल खुद इसकी निगरानी रख रहे हैं. उनके दिशा निर्देश पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल, लोकसभा समन्वयक अश्विनी त्यागी, महानगर व जिला प्रभारी अरुण पाठक सहित अन्य नेता रोड-शो व नामांकन में कार्यकर्ताओं के साथ आमजन को भी जोड़ रहे हैं.
पार्टी के वरिष्ठ अनुभवी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ ही विधायकों, एमएलसी की ड्यूटी लगाई गई है. इन्हीं विधायकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके ब्लॉक में कोई दिक्कत न हो और रोड शो के दौरान भव्य स्वागत हो. मालवीय प्रतिमा लंका से काशी विश्वनाथ धाम तक लघु भारत की झलक दिखाने की तैयारी है. लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गए हैं. इन 11 बीट की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों को सौंपी गयी है. इन 11 बीट के अन्तर्गत 10 -10 प्वाइंट यानि लगभग 100 प्वाइंट बनाए गये हैं. इन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे.

प्रचार वाहनों से रोड शो की दी जा रही सूचना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 13 मई को काशी में होने वाले रोड शो को लेकर भाजपा विभिन्न माध्यमों से काशीवासियों को आमंत्रित कर रही है. एक तरफ जहां जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी घर-घर निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं वहीं, विधानसभा क्षेत्रों में ई-रिक्शाध् से प्रमुख चौराहों एवं बाजारों में सूचना दी जा रही है. लोकसभा समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी ने महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय से 11 प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की होर्डिंग्स, पार्टी के झंडे व बैनर से सुसज्जित ये प्रचार वाहन वाराणसी लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में प्रमुख बाजारों एवं चौराहे पर काशी की जनता को रोड-शो के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. इस अवसर पर लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, प्रदीप अग्रहरि, हरि केशरी, राहुल सिंह, राजेश त्रिवेदी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सुरेश सिंह, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, मधुप सिंह आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More