वाराणसी से नामांकन कर अजय राय ने पीएम मोदी को दी चुनौती

अक्षय तृतीया पर पूर्वांचल के वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर व सोनभद्र में पर्चा दाखिले के लिए मची होड़

0

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को नामांकन कर दिया. जुमे की नमाज के दिन शुक्रवार को बेनियाबाग के राजनारायण पार्क से निकले जुलूस में हुजूम उमड़ पड़ा था. इसी सीट पर बसपा से अतहर जमाल लारी ने भी नामांकन किया. वहीं, अक्षय तृतीया के शुभ दिन पूर्वांचल के चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र जिलों में नामांकन के लिए होड़ मची रही. केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने चंदौली लोकसभा सीट से नामांकन किया. इसी सीट से इंडी गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी व प्रदेश के पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने भी पर्चा दाखिल किया. गाजीपुर से भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने नामांकन कर स्वं. मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल को चुनौती देने के लिए चुनाव मैदान में ताल ठोंकी.

Also Read : शुभ मुहूर्त ने बढ़ाई बेचैनी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और वीरेंद्र सिंह ने चंदौली से किया नामांकन

’इंडिया’ के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन के लिए निकले अजय राय ने पहले श्रीकाशी विश्वनाथ व बाबा काल भैरव मंदिर में मत्था टेका और लोकतंत्र व संविधान बचाने के लिए जीत का आशीर्वाद मांगा. फिर बेनियाबाग पहुंचकर पार्क में स्थापित राजनारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नामांकन के लिए साइकिल से निकले. अजय राय के पीछे हुजूम उमड़ पड़ा. कांग्रेस के अलावा सपा, आप व वामपंथी विचारधारा के लोग हाथों में झंडा-बैनर लेकर शामिल थे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई थी. जुलूस के मार्ग पर ट्रैफिक रोक दिया गया था. लहुराबीर पर जुलूस पहुंचा तो अजय राय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर को नमन किया. इसके बाद तेलियाबाग होते हुए नदेसर पहुंचे. मिंट हाउस पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष हाथ जोड़ा. कचहरी पहुंचकर अम्बेडकर पार्क गए. संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को नमन किया. साथ खड़े समर्थकों के साथ उन्होंने संविधान बचाने का संकल्प लिया.

केंद्रीय मंत्री के जुलूस में बुल्डोजर लेकर पहुंचे समर्थक

चंदौली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने नामांकन किया. इसमें मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी थे. साथ में प्रदेश के जल शक्ति व बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यासभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, चन्दौली प्रभारी अनामिका चौधरी, दीनदयाल नगर विधायक रमेश जायसवाल, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मझवा विधायक बिनोद बिन्द, एमएलसी विनीत सिंह, नगरपालिका परिषद पंडित दीनदयाल नगर अध्यक्ष सोनू किन्नर, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री डा. जयनाथ मिश्रा मौजूद रहे. इस दौरान समर्थक बुल्डोजर लेकर पहुंचे थे. अधिक संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी नामांकन जुलूस में शामिल हुईं.

गाजीपुर में नामांकन जुलूस में शामिल हुए सीएम पुष्कर धामी

गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी पारसनाथ राय ने नामांकन किया. उनके जुलूस में उत्तराखंड के मुख्युमंत्री पुष्कुर सिंह धामी पहुंचे थे. नामांकन से पहले जुलूस निकाला गया. वहीं, गाजीपुर सीट से बसपा प्रत्याशी उमेश सिंह ने किया नामांकन किया.

रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में भी हुए दो नामांकन

सोनभद्र में लोकसभा क्षेत्र 80 रॉबर्ट्सगंज संसदीय निर्वाचन से दो नामांकन हुए. इसमें सीपीआई से अशोक कुमार कन्नौजिया ने नामांकन किया. वहीं, राष्ट्रीय समाज दल से प्रभु दयाल ने पर्चा भरा.

पीएम मोदी से चुनाव लड़ने की मची होड़

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव लड़ने की होड़ मच गई है. देश के कोने-कोने से लोग पर्चा भरने आ रहे हैं. इसकी वजह से काउंटर पर सुबह से ही लंबी लाइन लग रही है. शुक्रवार की सुबह तो नामांकन स्थल रायफल क्लब के गेट से बाहर तक कतार लग गई थी.

अब तक कुल 8 प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय राय (इंडियन नेशनल कांग्रेस), अतहर जमाल लारी (बहुजन समाज पार्टी), संजय कुमार तिवारी (निर्दल), अवचित शामराव (जनसेवा गोंडवाना पार्टी) सहित कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस सीट पर अब तक कुल 8 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More