शुभ मुहूर्त ने बढ़ाई बेचैनी, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और वीरेंद्र सिंह ने चंदौली से किया नामांकन

0

चंदौली संसदीय क्षेत्र में अंतिम चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन भाजपा व सपा के साथ ही 7 निर्दलीय व पंजीकृत दल के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
चंदौली जिले की लोकसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह द्वारा तीन सेटों में नामांकन दाखिल किया गया. नामांकन के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर आकर नाराजगी जतायी और भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया.

Also Read :काशी के 3 दिग्गजों ने जयपुर में लहराया परचम, हर तरफ हो रही वाहवाही

आपको बता दें कि आज अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त को देखते हुए सारे पार्टी के उम्मीदवारों द्वारा अपने-अपने समय पर नामांकन करने की होड़ मची हुई थी. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को 12ः30 बजे तक का समय दिया था. वह अपने समय के अंदर ही जाकर नामांकन कार्य कर रहे थे और अपने तीन सेट में पर्चा भरने का काम अभी बाकी ही था कि वहां भाजपा के उम्मीदवार भी पहुंच गए. इसके चलते पूरे दिन चंदौली कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी रही. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र पांडेय के नामांकन में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अनिल राजभर, सांसदों और विधायकों के जमावड़े के चलते आचार संहिता के उल्लंघन का भी आरोप लगा. चंदौली जिले में शुक्रवार को भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र नाथ सिंह के अलावा 6 अन्य कैंडिडेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

25000 के सिक्के लेकर पर्चा लेने पहुंचा प्रत्याशी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक प्रत्याशी ने नामांकन कर्मियों को उस वक्त परेशानी में डाल दिया जब उसने फार्म लेने के लिए सिक्कों से भरे थैले उनके सामने रख दिया. उसके पास एक से लेकर 10 रुपये के बड़े-बड़े तीन थैले थे. सिक्के लेकर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने आए कैमूर (बिहार) के बैद्यनाथ रहे. उन्होंने मीडिया से बात बताया कि हम नामांकन पर्चा खरीदने आए हैं. साथ में 25000 रुपये के सिक्के लाएं हैं. वाराणसी कचहरी परिसर में वह समर्थकों के साथ सिर पर सिक्कों का थैला लेकर ‘भारत माता की जय‘ के नारे लगाते उत्साह से चल रहे थे.

चंदौली से घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने आए

वाराणसी से सटे जनपद चंदौली से घोड़े पर सवार होकर वाराणसी लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने एक प्रत्याशी पहुंचे. हाथों में तिरंगा, सिर पर भगवा गमछा बांधे निर्दल प्रत्याशी विनोद यादव वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद बनने का सपना लिए आए थे. विनोद यादव के मुताबिक, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के कारण वह यहां घोड़े पर सवार होकर आए हैं. मीडिया से बातचीत में विनोद यादव ने कहा कि इससे पहले मैं 12 चुनाव लड़ चुका हूं यह मेरा 13वां चुनाव है. बढ़ते पेट्रोल के कीमत और महंगाई को देखते हुए मैं घोड़े से आया हूं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More