Uttarakhand: विकराल रूप में तब्दील हो रही नैनीताल के जंगलो की आग

सीएम धामी ने बुलाई समीक्षा बैठक

0

Uttarakhand:  झीलों का शहर नैनीताल इन दिनों अपनी खूबसूरती या पर्यटन नहीं बल्कि बदहाल होती स्थित की वजह से समाचार की सुर्खियों में है. दरअसल, नैनीताल के जंगलो में लगी आग बढते समय के साथ विकराल रूप लेती जा रही है. इस आग की लपटें नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा बीते शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में भी तीन लोगों को जंगलों में आग लगाने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया. वही आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं हुईं। राज्य में इस भयंकर आग ने 33.34 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नष्ट कर दिया है, आग पर नियंत्रण करने के लिए सैनिकों के बल को लगाया गया है. हेलीकाप्टर की भी मदद ली जा रही है.

नैनीताल में जारी किया गया अलर्ट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बीच अधिकारियों से कहा है कि, वे सतर्क रहें और सभी विभागों के साथ मिलकर आग को नियंत्रित करने की कोशिश करें. इन दिनों नैनीताल में हालात काफी खराब हैं, जहां पाइंस क्षेत्र स्थित हाई कोर्ट कॉलोनी के निवासियों पर खतरा मंडराने लगा है और जिला मुख्यालय के पास जंगल में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है, यातायात भी बाधित हो रहा है.

हेलिकॉप्टर की मदद से आग बुझाने का हो रहा प्रयास

वन विभाग के कर्मचारियों और सेना के जवान दोनों आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं. वही आग को नियंत्रित करने के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर भी पहुंच गए हैं और पानी डाला जा रहा है. हेलीकॉप्टर को नैनीताल, नौकुचियाताल और भीमताल झील से पानी लेने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी है. आपको बता दें कि लडि़याकांटा एयरफोर्स स्टेशन है, जो नैनीताल के पाइंस क्षेत्र में पहाड़ी पर है.

Also Read: Dhananjay Singh: बाहुबली धनंजय सिंह का नया पता बरेली जेल, भारी सुरक्षा में जौनपुर से ट्रांसफर

मुख्यमंत्री धामी ने आज बुलाई समीक्षा बैठक

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी आ रहे हैं, यहां वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में पेयजल संकट और जंगलों की आग पर समीक्षा बैठक होगी. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में इस समय जंगल की आग को रोकना और चारधाम यात्रा की तैयारी करना भी आवश्यक है. शुक्रवार सुबह 9 बजे से ही गेठिया क्षेत्र के जंगलों में लगी आग पाइंस तक पहुंच गई थी. दमकल विभाग की टीम को तेज हवाओं के चलते आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल हो रही है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More