फ्री ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग’ से 20 बच्चों ने मारी यूपीएससी में बाजी

0

योगी सरकार की फ्री कोचिंग ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग’ ने इस साल के यूपीएससी में इतिहास रचने का काम किया है. इस साल के यूपीएससी में अभ्युदय कोचिंग के 20 बच्चों ने बाजी मारी है. आपको बता दें कि, पिछली बार यह संख्या मात्र 13 पर ही सिमट गयी थी. प्रदेश सरकार ने गरीब छात्रों को अवसर देने के लिए राज्य सेवाओं, रक्षा सेवाओं के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा के उद्देश्य से साल 2021 फरवरी को इस कोचिंग संस्थान की शुरूआत की थी.

इन बच्चों ने मारी बाजी…

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के विद्यार्थी ऋषभ भट्ट का स्कोर 363 है. वहीं क्षितिज आदित्य शर्मा (384), मुद्रा रहेजा (413), जयविंद कुमार गुप्ता (557), अफजल अली (574), प्रज्वल चौरसिया (694), रूपम सिंह (725), मनोज कुमार (807), भारती साहू (850), श्रुति शरवन (882), मनीषा धुर्वे (257), अंतरिक्ष कुमार (883), पिंकी मसीह (948), शिवम अग्रवाल (541), मनीष परिहार (734), रजत यादव (799), प्रदुमन कुमार 941, शशांक चौहान 642 और पवन कुमार (816) के नाम शामिल हैं.

असीम अरूण ने कोचिंग के शिक्षक और प्रबंधक को दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. इसमें उन्हें कहा कि ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के अभ्यर्थियों ने एक बार फिर सफलता का झंडा लहराया है. अब तक एकत्र की गई जानकारी के अनुसार 20 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 की अंतिम सूची में जगह बनाई है. सभी सफल उम्मीदवारों, शिक्षकों और पाठ्यक्रम प्रबंधकों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. इसके आगे मंत्री ने कहा कि, इस सफलता में उम्मीदवारों की कड़ी मेहनत और आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारियों, आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों और अन्य अनुभवी लोगों के व्याख्यानों और सत्रों का योगदान था”

Also Read: UP Police Vaccancy 2023 : योगी के फैसले से लाखों अभ्यार्थियों ने ली राहत की सांस

इस योजना को COVID-19 महामारी के दौरान 2021 में बनाया गया था. अभ्युदय कोचिंग सेंटर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंदीदा योजनाओं में से एक योजना है. अधिकारियों ने कहना है कि, राज्य के सभी जिलों में अभ्युदय कोचिंग सेंटर हैं, जो यूपीएससी, राज्य सेवाओं, मेडिकल कॉलेजों और इंजीनियरिंग कॉलेजों के उम्मीदवारों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More