बड़ी बहन के सामने गंगा में डूब गई बालिका, परिवार में कोहराम

अस्सी घाट पर बड़ी बहन के साथ गंगा नहाने आई थी 12 वर्षीया सोनाली

0

वाराणसी के अस्सी घाट पर मंगलवार की सुबह गंगा नहाते समय 12 वर्षीया बालिका डूब गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ ने चार घंटे बाद बालिका का शव निकाला. बच्ची सोनाली प्रजापति भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवां की रहनेवाली थी. उसके डूबने की सूचना पर घाट पर पहुंचे परिजनों ने करूण कंद्रन से माहौल कारूणिक हो गया था. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Also  Read: पीएम के संसदीय क्षेत्र में मुआवजा मांगनेवाले किसान जेल भेजे जा रहे-अजय राय

जानकारी के अनुसार सोनाली अपनी 16 वर्षीया बड़ी बहन सुनयना के साथ सुबह साढ़े छह बजे गंगा नहाने अस्सी घाट पहुंची. घाट पर कुछ देर बिताने के बाद दोनों गंगा में उतर कर नहाने लगीं. सोनाली को गहरे पानी में जाते देख नाविक ने उसे हिदायत दी. लेकिन बड़ी बहन का जरा सा ध्यान भटका सोनाली गहरे पानी में डूब गई. बहन को लापता देख सुनयना बाहर निकली और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी. यह देख आसपास के लोग पहुंचे. सूचना पर अस्सी चौकी की पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ को बुलाया गया. स्थानीय गोताखोर भी साथ थे. करीब चार घंटे के प्रयास के बाद गोताखोरों ने बच्ची का शव निकाला. छोटी बहन का शव देखकर बड़ी बहन दहाड़े मारकर रो रही थी. पिता रामजी प्रजपाति, मृतका की मां समेत परिवार और आसपास के लोग घाट पहुंचे गये थे. परिजनों को विलाप करते देख वहां मौजूद हर किसी की आंखे डबडबा गईं.

संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, भाई ने दर्ज कराया मुकदमा

आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अवांव गांव में विवाहिता की मंगलवार की भोर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकड़ीपुर गांव निवासी रामदरश राजभर ने बहन प्रियंका राजभर (25) का विवाह दो साल पहले अवांव गांव के रामदुलारे राजभर से की. आरोप है कि शादी के बाद से ही प्रियंका को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. मंगलवार की भोर में प्रियंका की मौत हो गई. मृतका के कोई संतान नही थी. भाई ने पति, सास, श्वसुर के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More