EC Guidelines Heatwave: भीषण गर्मी से बचाव के लिए वोटिंग बूथ पर दी जा रही ये सुविधाएं ….

0

EC Guidelines Heatwave: देश में भारी गर्मी पड़ रही है, जबकि दूसरी ओर लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. ऐसे में देश में आज हो रहे पहले चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं को भीषण गर्मी से बचाव के लिए चुनाव आयोग ने मतदान के पहले ही चेतावनी जारी कर वोटिंग बूथ पर गर्मी से बचाव के लिए कुछ सुविधाएं देने के निर्देश दिए थे. जिसके चलते प्रचंड गर्मी और लू के बीच आज हो रहे 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर पहले चरण में मतदाम के दौरान लू से बचने के लिए मतदाताओं को पोलिंग बूथों पर कुछ सुविधाएं दी गई हैं, आइए जानते है क्या है वे सुविधाएं…

लू से बचने के लिए दिशानिर्देश

पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के लिए एक बोतल साथ ले आएं.
एनर्जी ड्रिंक और ओआरएस का उपयोग करें.
कॉटन कपड़े पहनें और छाता या टोपी साथ में रखें.

ये नहीं करना है

कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक से दूर रहना
बच्चों को पोलिंग बूथ पर नहीं लाना चाहिए
पार्किंग क्षेत्र में खड़ी गाड़ी में बच्चों को अकेले नहीं छोड़ें

इस तरह इलाज करें

लू लगने पर किसी को ठंडी जगह या छाया के नीचे लिटाएं, उसे गीले कपड़े से पोछें और फिर शरीर को धोएं. सिर पर सामान्य तापमान का पानी डालें. शरीर का तापमान कम करना इस प्राथमिक उपचार का मुख्य उद्देश्य है.
लू लगने पर ओआरएस या नीबू पानी दें.
मरीज को पास के अस्पताल में तुरंत ले जाएं और भर्ती करा दें.

Also Read: Nestle को नोटिस जारी, बेबी मिल्क और सेरेलेक की होगी जांच

पोलिंग बूथों पर ये सुविधाएं रहेंगी

पानी के नल की व्यवस्था
चेयर पर गर्भवती महिलाएं, दिव्यांग व्यक्ति और वरिष्ठ नागरिक बैठें.
छाए की व्यवस्था.
पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सा सुविधाएं.
वरिष्ठ नागरिकों को पोलिंग बूथ तक लाने और लेने की सुविधा.

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More