मंडुवाडीह चौराहे पर फिर से शुरू हुयी यू-टर्न व्यवस्था

जाम की समस्या के निराकरण के लिए दो दरोगा व चार सिपाही देंगे ड्यूटी

0

मंडुवाडीह चौराहे पर फिर से शुरू हुयी यू-टर्न व्यवस्था

जाम की समस्या के निराकरण के लिए दो दरोगा व चार सिपाही देंगे ड्यूटी

वाराणसी : मंडुवाडीह चौराहे पर 16 दिन बाद सोमवार की सुबह से एक बार फिर यू-टर्न व्यवस्था को सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया है. इसके चलते मंडुवाडीह चौराहे और उसके चारों तरफ की सड़कों पर यातायात सामान्य रहा और राहगीरों को भीषण गर्मी में जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ा. मंडुवाडीह चौराहे पर पांच अप्रैल को आवागमन की नई व्यवस्था बनाई गई थी. इसके तहत महमूरगंज की ओर से आने वाले जिन वाहनों को मंडुवाडीह थाना या लहरतारा की ओर जाना था, उन्हें मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़कर बनारस स्टेशन मार्ग की ओर 100 मीटर जाना था. वहां से यू-टर्न लेकर वापस गंतव्य की ओर जाना था.

क्यों बंद हुयी थी ये व्यवस्था

इसी तरह से मंडुवाडीह थाना की ओर से आने वाले जिन वाहनों को महमूरगंज या बनारस स्टेशन मार्ग की ओर जाना था, उन्हें मंडुवाडीह चौराहा से बाएं मुड़कर लहरतारा मार्ग की ओर 100 मीटर आगे जाना था और वहां से यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य की ओर जाना था. मगर 5 अप्रैल की रात ही बनारस स्टेशन मार्ग से मंडुवाडीह चौराहा मार्ग की बाई लेन पर खोदाई की वजह से संकरे रास्ते पर जाम लगना शुरू हो गया और यू-टर्न के लिए जगह ही नहीं बची. इसके चलते छह अप्रैल को यू-टर्न व्यवस्था को स्थगित करना पड़ा और फिर 21 अप्रैल की रात पीडब्ल्यूडी ने सड़क दुरुस्त कराई तो फिर से यू-टर्न व्यवस्था शुरू करा दी गई. स्थानीय निवासियों के अनुसार यू-टर्न व्यवस्था लागू होने के बाद से जाम नहीं लगा.

Also Read :Hanuman Jayanti 2024: हनुमान ध्वजायात्रा में उमड़ा आस्था का ज्वार

जाम की समस्या के निराकरण के लिए प्लान

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने जाम की समस्या के निराकरण के लिए थानों और चौराहों का चिन्हीकरण कर कार्ययोजना बनाई है. थाना स्तर में चिन्हित स्थाहनों पर थाना स्तर से दो उपनिरीक्षक व चार सिपाहियों की ड्यूटी दो शिफ्टों में लगाई जाएगी जो चौराहे पर यातायात व्यवस्था को चलाने में सुचारू रूप से ट्रैफिक पुलिस की मदद करेंगे. यह ड्यूटियां ट्रैफिक पु‍लिस की ड्यूटी के अतिरिक्त होगी. चिन्हित चौराहों से दो सौ मीटर तक नो व्हेकिल, पार्किंग और अतिक्रमण को सुनिश्चित कराया जाएगा. चिन्हित स्थानों व चौराहों में ककरमत्ता पुल, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर चौराहा, मालवीय चौराहा, नगवा ट्रामा सेंटर चौराहा, सामने घाट पुल, टेंगरा मोड, रेलवे क्रासिंग आदमपुर, राजघाट से नमो घाट तक, रामनगर चौराहा आदि शामिल हैं.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More