पहली बार बंगाल में रामनवमी को होगी सरकारी छुट्टी

0

रामनवमी के मौके पर पहली बार बुधवार को बंगाल में सरकारी छुट्टी रहेगी. ममता ने मार्च के पहले हफ्ते में इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. यह पहला मौका है जब बंगाल के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल- कालेज और ऑफिस बंद रहेंगे.

जय श्रीराम नारे से भड़क गई थीं ममता

कहा जा रहा है कि प्रदेश में कई मौके पर सार्वजानिक अवकाश होता है. बंगाल में दुर्गा पूजा, कली पूजा और सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई जाती है, लेकिन रामनवमी पर यहां अवकाश नहीं होता था. कभी एक दौर था जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जय श्री राम के नारे से भड़क जाती थीं.

हमेशा BJP पर रहींं हावी

बता दें कि बंगाल की सीएम ममता हमेशा बीजेपी को लेकर हमलावर रहती हैं. वह हमेशा बीजेपी को धर्म की राजनीति करनेवाली पार्टी बताती हैं. उन्‍होंने कहा था कि भाजपा ने देश में खाई पैदा की है.

छुट्टी ही नहीं हिंदुओं के लिए दीदी की और भी है कई पहल

बता दें कि बंगाल में बीजेपी पर हमले के लिए ममता ने न केवल रामनवमी पर छुट्टी की है बल्कि हिंदुओं के लिए कई और फैसले लिए हैं. बंगाल में अब सरकारी खर्चे से मंदिर बन रहे और पुराने मंदिरों का जीर्णोध्दार हो रहा है. प्रदेश में दुर्गा समितियों को सरकारी पैसा दिया गया है. इतना ही नहीं सरकारी मद से जगन्नाथ मंदिर का भी निर्माण करवाया है. ममता बनर्जी बंगाल की जनता को यह दिखाना चाहती हैं कि बीजेपी का हिंदुत्व असली नहीं है.

दबाव के चलते फैसला?…

इस बार लोकसभा का चुनाव ममता की पार्टी TMC कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर लड़ रही है.कई इलाकों में मुस्लिम वोट में सेंध लगने की चिंता से ग्रस्त मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह जरूर चाहेंगी कि वो बीजेपी के कुछ वोटों में सेंध लगा सकें. यही कारण है कि राम नवमी की छुट्टी करके वह श्रीराम की शरण में दिख रही हैं.दूसरी बात यह भी है कि मुस्लिम वोटों को अपनी ओर करने में उन्होंने कई ऐसे फैसले किए जो हिंदुओं को चुभ गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More