Murshidabad Violence: भाजपा नेता ने राज्यपाल को लिखा पत्र, एनआईए जांच की मांग

रामनवमी पर निकाली गई शोभाय़ात्रा पर पथराव का मामला

0

Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद वहां की सियासत गरमा गयी है. विपक्ष में बैठी भाजपा इस घटना पर टीएमसी सरकार को लगातार घेरने का प्रयास कर रही है. उसने आरोप लगाया है कि पुलिस बदमाशों के साथ काम करती है. इस पथराव के मामले में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर एनआईए की जांच की मांग की है.

गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद में रामनवमी के दिन निकाली गई शोभाय़ात्रा के दौरान छतों से किए गए पथराव से लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, शक्तिपुर जिले में एक विस्फोट में एक महिला की मौत भी हो गई. पुलिस अभी तक नहीं जान पाई है कि यह बम विस्फोट था या किसी दूसरे कारण से हुआ था. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया है .

राज्यपाल कानून व्यवस्था में दें दखल

मुर्शिदाबाद हिंसा मामले को लेकर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने आज यानी गुरूवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को पत्र लिखा है. शुभेंदु ने मुर्शिदाबाद के रेजिनगर इलाके में रामनवमी के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा पर हुए हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए की जांच कराए जाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने राज्यपाल से कानून व्यवस्था पर दखल देने का अनुरोध किया है.

क्या है पूरा मामला ?

बीते बुधवार को रामनवमी के अवसर पर जहां हर जगह पर रामजन्मोत्सव की धूम नजर आ रही थी, वहीं पहली बार रामनवमी पर अवकाश करने वाले राज्य पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक वारदात को अंजाम दिया गया. वहां शक्तिपुर इलाके में निकली गई शोभायात्रा पर अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया. साथ ही बम फोड़े गए जिसकी चपेट में आने से एक महिला की बाद में मौत हो गई. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, किस प्रकार कुछ लोग छतों से वहां से गुजर रही शोभायात्रा पर पथराव कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता पहुंचे घटनास्थल

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शोभायात्रा पर हुई पत्थरबाजी के बाद इलाके का दौरा किया. वहीं बीजेपी नेता नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी कहा कि,“रामनवमी पर जुलूस निकाले जाने के लिए प्रशासन अनुमति ली गई थी, पर शक्तिपुर, बेलडांगा – II ब्लॉक, मुर्शिदाबाद में उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर हमला कर दिया. अजीब बात है, इस बार, ममता पुलिस इस भयानक हमले में उपद्रवियों के साथ शामिल हो गई. उन्होंने कहा कि, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी ताकि शोभायात्रा अचानक समाप्त हो जाए, राम भक्तों पर गोले दागे गए.”

Also Read: LokSabha Elections: बसपा ने झांसी सीट से घोषित प्रत्याशी को किया निष्कासित

ममता ने दी थी चेतावनी

आपको बता दें कि, पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी दी कि हिंसक पक्ष रामनवमी पर दंगा भड़काने की कोशिश करेंगे, इसलिए किसी को क्रोध नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि, मुर्शिदाबाद के डीआईजी को बीजेपी के आदेश पर बदल दिया गया है. अब चुनाव आयोग को जवाब देना होगा अगर मुर्शिदाबाद और मालदा में हिंसा होती है. बीजेपी दंगे और हिंसा भड़काने के लिए पुलिसकर्मियों को बदलना चाहती थी.

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More