मेनका गांधी ने किया नामांकन, रोड शो में झलका शक्ति प्रदर्शन

0

लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव के लिए आज भाजपा की वरिष्ठ नेता और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गाँधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले मेनका गाँधी ने रोड- शो कर जनशक्ति का प्रदर्शन किया. रोड- शो का आयोजन सुल्तानपुर के अयोध्या- प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया. इस दौरान पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जगह- जगह हुई पुष्पवर्षा…

बता दें कि नामांकन रोड- शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके चाहने वालों ने उनके ऊपर पुष्पवर्षा की. मेनका गाँधी के नामांकन के दौरान उनके साथ योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद शामिल हुए. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में बीजेपी का झंडा लिए नारेबाजी कर रहे थे. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भारी उत्साह का माहौल देखा गया. सडकों से लेकर घरों की छतों तक में मेनका को देखने का मजमा लगा रहा.

निषाद वोट साधने की कोशिश…

बता दें कि सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र में निषादों की संख्या अच्छी खासी है, इसलिए उन्हें अपने पाले में करने के लिए भाजपा ने मेनका गाँधी के नामांकन जुलूस में शामिल होने के लिए संजय निषाद को जिम्मेदारी दी थी. कहा जा रहा है कि निषाद समाज में संजय की पकड़ काफी अच्छी है इसलिए निषाद समाज को साधने के लिए उन्हें आगे किया गया है.

वरुण गाँधी फिर रहे नदारद…

गौरतलब है कि पीलीभीत से टिकट कट जाने के बाद वरुण गाँधी ने चुनावी मैदान से दूरी बना ली है. टिकट जाने के बाद वह अभी तक मैदान में नहीं दिखें हैं वहीँ, आज सुल्तानपुर में मेनका गाँधी के नामांकन में नजर न आने के बाद एक बार फिर वरुण गाँधी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

India Post Vacancy: 10वीं पास अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर, बिना परीक्षा के डाक विभाग में होगी भर्ती

वरुण गांधी की राजनीति पर मेनका का बयान

वहीं, जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि विपक्ष कह रहा है, मोदी की सरकार तीसरी बार आई तो देश का संविधान ही बदल जाएगा. इस पर उन्होंने कहा अब उन्हें कुछ कहना तो है ही, क्या किया जा सकता है. वहीं, मेनका ने अपने पुत्र वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य के सवाल पर कहा है कि लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद इस दिशा में देखा जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More