अवैध विज्ञापन पर भाजपा नेता की कोचिंग पर एक लाख का जुर्माना

नगर निगम की जांच रिपोर्ट पर नगर आयुक्त ने की कार्रवाई

0

वाराणसी: नगर निगम ने भाजपा के बड़े नेता की कोचिंग पर कार्रवाई की है. बिना अनुमति के विज्ञापन किया गया था जिससे सड़क गंदी हो गई थी. नगर निगम के विज्ञापन विभाग की रिपोर्ट पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भाजपा नेता अशोक चौरसिया की कोचिंग पर एक लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है. अशोक चौरसिया वर्तमान में भाजपा काशी क्षेत्र के महामंत्री हैं. संकल्प कोचिंग के नाम से उनका शिक्षण संस्थान चलता है. बीते चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के चुनाव संचालन समिति में भी अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इस चुनाव में भी वे अमेठी लोकसभा सीट पर फोकस कर रहे हैं. नगर आयुक्त ने एक अन्य कोचिंग संस्थान समेत तीन पर तीन लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

Also Read : मुख्तार अंसारी की भतीजी का सपा से पर्चा खारिज, निर्दलीय रहेंगी मैदान में

नगर आयुक्त के अनुसार नगर निगम वाराणसी ने अवैध विज्ञापन करने तथा नगर निगम से लाइसेन्स विभाग से पंजीकरण न कराने पर तीन संस्थाओं के विरूद्ध तीन लाख पच्चीस हजार का जुर्माना लगाया गया है. पिछले दिनों 8 मई को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने खुद निरीक्षण किया था. इस दौरान पाया गया कि नरिया, लंका क्षेत्र में शिवगंगा रेस्टूरेन्ट द्वारा दीवारों व मार्गों पर पोस्टर लगाकर गंदा किया गया था. इसी प्रकार संकल्प कोचिंग तथा नोबल इन्स्टीट्यूट द्वारा पोस्टर व बैनर लगाया गया था. जिस पर नगर आयुक्त द्वारा तत्काल इसकी जांच कराने के लिए विज्ञापन विभाग व अनुज्ञप्ति को निर्देशित किया गया. जांच में पाया गया कि शिवगंगा रेस्टूरेन्ट द्वारा बिना नगर निगम की अनुमति प्राप्त किए पोस्टर चिपकाया गया था. लाइसेन्स विभाग से पंजीकरण भी नहीं कराया गया है. इसी प्रकार संकल्प कोचिंग तथा नोबल इन्स्टीट्यूट के द्वारा भी पोस्टर चिपकाने के लिए विज्ञापन विभाग से अनुमति प्राप्त नहीं की गयी है. उप नगर आयुक्त रामपाल व सहायक नगर आयुक्त मनोज तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए शिवगंगा रेस्टूरेन्ट एक लाख रुपये का जुर्माना वसूले जाने के लिए नोटिस जारी की गयी है. साथ ही लाइसेन्स विभाग द्वारा पंजीकरण न कराने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जा रही है. इसी प्रकार विज्ञापन विभाग द्वारा संकल्प कोचिंग पर एक लाख तथा नोबल इन्स्टीट्यूट पर एक लाख पच्चीस हजार का जुर्माना वसूले जाने के लिए नोटिस जारी कर दी गयी है. नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अवैध रूप से विज्ञापन व पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ जांच कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाए. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा अपील की गयी है कि बिना नगर निगम की अनुमति के अवैध रूप से विज्ञापन न किया जाए. अन्यथा उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More