टी-20 विश्वकप: इन देशों ने की टीम घोषित, जानें क्या, – क्या किए गए बदलाव

0

T-20 WORLD CUP 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है. पहली बार ऐसा हुआ है की ऑस्ट्रेलिया टीम ने स्टीव स्मिथ को बहार का रास्ता दिखा दिया जबकि इसके अलावा जेक फ्रेजर और मैकगर्क भी टीम में जगह बनाने में विफल रहे.

डेढ़ साल बाद इस दिग्गज की वापसी…

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम में डेढ़ साल बाद एश्टन एगर और कैमरीन ग्रीन की वापसी हुई है. बताया जा रहा है कि यह वेस्टर्न जोड़ी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 से करीब 18 महीने से दूर है लेकिन इसके बाद भी टीम ने इन्हें मौका दिया है. टीम में पिछले 12 महीनों के प्रदर्शन के चलते मिशेल मार्श को एक बार फिर मौका दिया गया है. इस बार उनकी निगाहें एक बार फिर ख़िताब जीतने पर होंगी.

स्मिथ को नहीं मिला मौका…

बता दें कि इस बार के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को कई ख़िताब जीतने वाले स्टीव स्मिथ को मौका नहीं मिला है. इससे पहले स्मिथ ने 2014 में खेले गए सभी विश्वकपका प्रतिनिधित्व किया था. स्मिथ के टीम में रहते हुए टीम ने 2015 और 2023 का विश्वकप जबकि 2021 का टी- 20 विश्कप अपने नाम किया था.
2022 टी-20 विश्वकप के बाद स्मिथ ने केवल एक मैच खेला है. वहीँ मिडल आर्डर में ऑस्ट्रेलिया ने इस बार उनकी जगह मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और टीम डेविड को मौका दिया है.

अफगानिस्तान टीम ने किया टीम का एलान…

बता दें की कल साउथ अफ्रीका के साथ भारत और अफगानिस्तान ने भी टीम का एलान कर दिया है. अफगानिस्तान टीम की कमान आलराउंडर रशीद खान को दी गयी है.

टी- 20 के लिए अफगानिस्तान की टीम…

बता दें कि अफगानिस्तान बोर्ड ने विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है. जिसमें रशीद खान को कमान सौंपी गई है जबकि गुरबाज को विकेट के पीछे कि जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक है.

Evs Care Tips: गर्मी में चलते इलेक्ट्रिक वाहनों में क्यों लगती है आग, जानें ?

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जम्पा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More