लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

0

लंदन से सिंगापुर जा रहे एक विमान की एयर टर्बुलेंस की वजह से मंगलवार को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए. मौत की पुष्टि सिंगापुर एयरलाइंस की तरफ से की गई. एयरलाइंस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि उड़ान संख्या SQ321 ने सोमवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और सिंगापुर की ओर जा रही थी.

Also Read : अरविन्द केजरीवाल ने वीडियो जारी कर योगी आदित्यनाथ को लेकर किया एक और बड़ा दावा..

गंभीर एयर टर्बुलेंस का करना पड़ा सामना

एयरलाइंस की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि उड़ान संख्या SQ321 ने सोमवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और सिंगापुर की ओर जा रही थी. इस एयरलाइंस को रास्ते में गंभीर एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. विमान को बैंकॉक के सुवर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया, जहां यह विमान मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे (स्थानीय समय) उतरा. विमान – बोइंग 777-300 ईआर में 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य सवार थे.

क्या होता है एयर टर्बुलेंस

यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यह एयर टर्बुलेंस क्‍या होता है, जिसके चलते इतना भीषण हादसा हुआ? दरअसल, हवा में अपनी यात्रा के दौरान जब अचानक किसी वजह से हवाई जहाज बहुत तेजी से हिलता है तो इसे एयर टर्बुलेंस कहा जाता है. टर्बुलेंस असल में एयर फ्लो में दबाव और रफ्तार में आया अचानक परिवर्तन होता है, जिससे विमान को धक्का लगता है. विमान चलते-चलते ऊपर-नीचे हिलने लगता है. ऐसी स्थिति में हवाई जहाज में सवार लोग बुरी तरह से एक दूसरे पर गिर जाते हैं और सामान भी अस्‍त-व्‍यस्‍त हो जाता है. यह बेहद ही भयावह घटना होती है जिससे विमान का पायलट भी बचना चाहता है. यात्रियों के लिए तो यह बेहद डराने वाला अनुभव होता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More