Evs Care Tips: गर्मी में चलते इलेक्ट्रिक वाहनों में क्यों लगती है आग, जानें ?

जानें इस समस्या से कैसे करें बचाव ?

0

Evs Care Tips: शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर सड़क पर जा रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक से आग लग गयी. हालांकि, इस पर सवार युवती ने समझदारी दिखाते हुए, आग से खुद का बचाव कर लिया, लेकिन गर्मी के दिनों यह बात कोई नयी नहीं है. गर्मी के सीजन में इस तरह के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं जिसमें सड़क पर चलते वक्त या पार्किंग व घर में खड़े इलेक्ट्रिक वाहनों में अचानक आग लग जाती है. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि, आखिर गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर या फोर व्हीलर में आग क्यों लगती है ? इसके साथ ही हम इसका कैसे बचाव कर सकते है ? आइए जानते हैं …..

आखिर गर्मी में क्यों लगती है गाड़ियो में आग ?

गर्मी के सीजन में अक्सर इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल गाड़ियों में आग लगने की खबर सामने आती है, जिसकी वजह गर्मी में वाहन की बैटरी का टेम्पेचर बढाना होता है. दूसरी तरफ पेट्रोल व डीजल गाड़ियो में भी गर्मी में आग लग जाती है, जिसके पीछे की वजह आइए जानते हैं….

बैटरी पर लोड

कार मालिक अक्सर गाड़ी में अधिक म्यूजिक प्लेयर लगाते हैं. साथ ही, बहुत से लोग गाड़ी में अतिरिक्त प्रकाश का उपयोग करते हैं. जिससे गाड़ी की बैटरी पर लोड़ बढ़ जाता है, जो शॉर्ट सर्किट और आग का कारण बनता है.

वायरिंग में कट होना

गाड़ी में आगे-पीछे की लाइट को बिजली देने के लिए कई वायर प्रयोग किए जाते हैं. यह वायर बार-बार कट जाता है, इसलिए शॉर्ट सर्किट होता है. जो आग की एक बड़ी वजह है.

टैंक में लीकेज

वाहनों में पेट्रोल और डीजल का रिसाव होता है और गर्मी के मौसम में जल्दी आग लगती है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल टैंकों में बार-बार लीकेज होता है. इसलिए, गाड़ी में डीजल और पेट्रोल के लीकेज को नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए.

Also Read: अगर वॉट्सएप हो गया बंद तो कर सकते हैं इन एप्स का इस्तेमाल

वाहनों में आग लगने से ऐसे करें बचाव

एलपीजी गैस से चलने वाली गाड़ियों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, समय-समय पर गाड़ी की वायरिंग चेक करना और गाड़ी को समय पर सफाई करना चाहिए. जब आप गाड़ी को कड़ी धूप में खड़ी कर रहे हैं, तो गाड़ी के कांच को हल्का सा खोल देना चाहिए. ताकि हवा सरकुलेट होती रहे. गाड़ी चलाते समय मीटर पर गाड़ी का टेंपरेचर भी देख सकते हैं. हम इन सब बातों का ध्यान रखकर अपनी कार को सुरक्षित रख सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More