आया फरमान, बेरोक-टोक बिजली प्लांटों को कोयला पहुंचाएंगी मालगाड़ियां

गर्मी को देखते हुए आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय

0

गर्मी को देखते हुए बिजली संकट की आशंका बढ़ गई है. इसके पीछे कोयले की आपूर्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी अहम हो जाती है. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने नया फरमान जारी कर दिया है. बिजली प्लांटों को कोयले की आपूर्ति करने वाली मालगाड़ियों को बिना रोकटोक गतंव्य तक भेजा जाएगा. महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक में आदेश के बाबत अफसरों को अवगत करा दिया है. कोयला से लदी मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. अन्य किसी ट्रेन को पास करने के लिए उन्हें आउटर पर नहीं रोका जा सकेगा.

Also Read : प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त संकटमोचन के दरबार पहुंचे पीएम मोदी, लगाई हाजिरी

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने प्रमुख विभागाध्यक्षों व मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस (नई दिल्ली) में कार्य-प्रगति की समीक्षा की. चौधरी ने स्टेशनों को अपग्रेड किए जाने संबंधी विकासात्मक कार्यों की प्रगति पर ध्यान केन्द्रित किया. उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी प्रमुखता से की जानी चाहिए, क्योंकि, रेलवे का विकास इन्हीं परियोजनाओं की प्रगति पर निर्भर करता है.

विशेष निर्माण परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाएं

उन्होंने विभाग प्रमुखों को विशेष निर्माण परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने और निर्धारित समयावधि में पूरा किए जाने के निर्देश दिए. महाप्रबंधक ने मालगाड़ियों, विशेष रूप से थर्मल पावर स्टेशनों तक कोयला पहुंचाने वाली मालगाड़ियों के संचालन पर बल दिया, ताकि गर्मी के दौरान थर्मल पावर स्टेशनों की बढ़ती कोयले की मांग पूरी की जा सके. उन्होंने संरक्षा से संबंधित कार्यों एवं उत्पादों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के निर्माण के दौरान कच्चे माल की गुणवत्ता नियंत्रण पर बल दिया. उन्होंने मंडलों को निर्बाध रेल परिचालन के लिए संरक्षा बढ़ाने संबंधी अभियान चलाने और जहां भी आवश्यक है, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्बाध रेल परिचालन के लिए रेलपथों पर ओएचई और बिजली के उपकरणों की संरक्षा, रिले और पैनल रूमों की संरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने पर बल दिया. उन्होंने विभागाध्यएक्षों एवं मण्डल रेल प्रबंधकों से संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए माल लदान की रफ्तार बढ़ाने और समयबद्धता को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. कहाकि उत्त‍र रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More