CAA प्रकिया करेंगे रद्द, ममता का घोषणा पत्र जारी

केंद्र में सरकार बनने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे

0

बंगाल: ममता बनर्जी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. ममता ने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर केंद्र में सरकार बनने पर CAA के साथ ही साथ NRC  की प्रक्रिया को रद्द कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं ममता ने UCC को भी लागू नहीं करने का दावा किया है. बता दें कि ममता ने पहले चरण के चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी किया है.

बंगाल की इन सीटों पर 19 को मतदान

बता दें कि देश में सात चरणों में होने वाले मतदान के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मत डाले जाएंगे. इसी बीच बंगाल की तीन सीटों में पहले चरण में मतदान होगा जिसमें कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी हैं.

हमारा स्टैंड है कि बंगाल में…

TMC के घोषणा पत्र जारी होने के बाद पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ममता दीदी ने देश के साथ प्रदेश की जनता से 10 वादे किए हैं. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने पर सभी वादे पूरे किए जाएंगे और मनरेगा के काम करने वालों के लिए 400 की मजदूरी और सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे.

Also Read : राहुल और प्रियंका को मुख्यमंत्री ने बताया “अमूल बेबी”

कांग्रेस, RJD और SP भी जारी कर चुकी है घोषणा पत्र…

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है. हैरानी की बात यह है कि सभी दल इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे है लेकिन सब अपना अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे है. सबसे अहम यह है कि किसी के घोषणा पत्र में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम अभी भी दिखाई नहीं दे रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More