लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल करेंगे नामांकन, सीएम योगी रहेंगे मौजूद

नामांकन जुलूस को यादगार बनाने के लिए की जा रही अपील, बांटी जा रही पर्चियां

0

देश में लोकसभा चुनाव के बीच रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ आएंगे. राजनाथ सिंह कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगें उससे पहले रक्षामंत्री पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रोड शो करेंगें. राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान उनके साथ यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और ब्रजेश पाठक समेत कई विधायक और मंत्री मौजूद रहेंगें.

ब्रजेश पाठक ने किया आमंत्रित…

जानकारी मिल रही है कि रक्षामंत्री के नामांकन जुलूस को यादगार बनाने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कई सामाजिक, व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर राजनाथ सिंह के नामांकन को सफल बनाएं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह ने लखनऊ में जितना विकास कराया है उतना तो किसी शहर में नहीं हुआ है.

पांचवें चरण में है मतदान…

बता दें कि राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2014 और 2019 में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल कर संसद पहुंचे थे. राजनाथ ने यहां से चुनाव लड़ने से पहले 2009 में गाजियाबाद से चुनाव जीता था. लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में मतदान 20 मई को होगा .

बाटें जा रहे पत्रक…

गौरतलब है कि, राजनाथ सिंह के नामांकन और उनके प्रचार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों के द्वारा पारिवारिक पर्ची का वितरण भी किया जा रहा है. कार्यकर्ता परिवार के मुखिया को पर्चियां दे रहे है और इस दौरान शहर में हुए विकास कार्यों के पत्रक भी बाट रहें है.

मोहनसराय हाईवे पर खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसा ट्रक, ड्राइवर की हुई मौत

रहेगा रुट डायवर्सन…

कहा जा रहा है कि राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस के चलते कल कई इलाकों में रुट डायवर्सन रहेगा. जानकारी के मुताबिक, हज़रतगंज से लेकर केसरबाग तक यातायात सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक बदला रहेगा.यह जानकारी ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गयी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More