BSP: भतीजा संग मायावती करेंगी प्रचार, 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी

0

BSP: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने तीसरे चरण के प्रचार में अपने प्रमुख स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में 40 नामों को शामिल किया गया है. इसमें पहला नाम मायावती दूसरा नाम आकाश आनंद, सतीश चंद्र मिश्र, विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, उमाशंकर सिंह, राजकुमार गौतम, समसुद्दनी राइन, सूरज सिंह जाटव, गोरेलाल जाटव, हेमंत प्रताप सिंह, संतोष आनंद और प्रताप सिंह बघेल समेत कई नामों को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है. यह चुनाव संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली में होगा. देखें लिस्ट …

मायावती ने एक्स पर बसपा समर्थकों को दिया ये संदेश

बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी समर्थकों के लिए संदेश देते हुए लिखा है कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव में कल मतदान के पहले चरण से ही, ’पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ अपने वोट के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का निर्भय होकर इस्तेमाल करें. देश में ग़रीबों, मेहनतकशों, वंचितों की बहुजन-हितैषी सरकार चुनें, यही पुरज़ोर अपील है. इसके साथ ही दूसरे पोस्ट में मायावती ने लिखा है कि, ”परमपूज्य बाबासाहेब डा भीमराव आंबेडकर के अनुपम संविधान के तहत बिना किसी भेदभाव के एक वोट का अधिकार मिला है. यह एक ऐसी लोकतांत्रिक शक्ति है जिसके जरिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गरीब, कमजोर व उपेक्षित लोग अपना उद्धार खुद करने योग्य बनकर अपनी गरीबी व लाचारी का जीवन दूर कर सकते हैं”.

Also Read: Shilpa Shetty: ED एक्शन में, शिल्पा के पति राज कुंद्रा की करोड़ों की संपत्ति जब्त

वोट के अधिकारों की करें रक्षा- मायावती

वोटरों को इनके अधिकार के लिए जागरूक करते हुए मायावती ने अपना तीसरा एक्स जारी किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, ”इसीलिए वोट के अधिकार की रक्षा पूरे जी-जान से करनी है. सावधान रहें आपका कोई वोट खरीद ना जा सके, लूटा न जा सके. कोई वोट पड़ने से न रह जाए. साथ ही धनबल, मन्दिर-मस्जिद आदि के नाम पर आपके वोट का गलत इस्तेमाल न हो. वोट जरूर डालें, यही सबसे बड़ा कर्तव्य व बाबा साहेब को श्रद्धांजलि. इसके आगे उन्होंने इस अंतिम पोस्ट में लिखा है कि, ”निर्वाचन आयोग ने यह लोकसभा चुनाव ’स्वतंत्र, निष्पक्ष, सहभागी, सुगम, समावेशी, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण तरीके से संचालन के लिए तैयारियों’ का आश्वासन देश को दिया है. इसपर खरा उतरने के लिए ख़ासकर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग व रूलिंग पार्टी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन रोकना जरूरी है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More