बसपा ने वाराणसी लोकसभा से अतहर जमाल लारी को चुनाव मैदान में उतारा

कौमी एकता दल, समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं लारी

0

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने वाराणसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. बसपा ने पीएम मोदी के खिलाफ मुस्लिम प्रत्याशी को अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार ने रविवार को बसपा प्रत्याशी के रूप में अतहर जमाल लारी के नाम की घोषणा की.

Also Read : बीजेपी के संकल्प पत्र पर खरगे ने साधा निशाना, कहा-मोदी की गारंटी = जुमलों की वारंटी

वाराणसी लोकसभा सीट पर एक तरफ बीजेपी ने तीसरी बार पीएम मोदी को टिकट दिया है तो वहीं इंडिया गठबंधन की तरफ से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चुनाव मैदान में हैं. अब सपा के बागी नेता अतहर जमाल लारी को बसपा से टिकट मिलने पर अखिलेश यादव की मुश्किल बढ़ सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि वारणसी सीट पर अतहर जमाल लारी सपा को वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं. वह अपना दल से 2004 में वाराणसी लोकसभा चुनाव के अलावा जनता पार्टी से 1984 में भी लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा चुके हैं. 1991 जनता दल से कैंट विधानसभा से चुनाव भी लड़े. फिर 1993 में जनता दल से कैंट विधानसभा से किस्मत आजमाया.

वाराणसी से अबतक बसपा का नही खुल सका है खाता

अतहर जमाल लारी कौमी एकता दल, समाजवादी पार्टी से जुड़े रहें है. 2022 यूपी विधानसभा के दौरान वाराणसी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये थे. अतहर जमाल तीन बार विधानसभा और दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वाराणसी के निवासी अतहर जमाल 1980 से राजनीति में सक्रिय हैं. वाराणसी लोकसभा सीट पर पिछले दो चुनावों से पीएम मोदी बड़े अंतर से जीत दर्ज करते आ रहे हैं इस सीट पर बसपा का अबतक खाता नही खुला है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा चौथे नम्बर पर थी. बसपा के विजय प्रकाश जयसवाल को एक लाख से कम वोट मिले थे. हालांकि विपक्षी दल अतहर जमाल लारी को चुनाव मैदान में उतारे जाने को लेकर भी चर्चाएं करने लगे हैं. वह बसपा को भाजपा की बी टीम बता रहे हैं. उनका कहना है कि बसपा हर जगह सपा और कांग्रेस को कमजोर कर भाजपा की राह असान करने का प्रयास कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More