BHU: प्रो ओमशंकर ने अपने चैम्बर में ही किया अनशन शुरु, वीसी आवास पर नहीं मिली थी इजाजत

0

वाराणसी: बीएचयू के कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. ओमशंकर ने विभाग की सुविधाओं के लिये आमरण अनशन शुरु कर दिया है. उन्होंने वीसी कार्यालय का रुख किया लेकिन कुछ दूर पहले ही उनको रोक दिया गया था. इस पर उन्होंने वहीं अनशन शुरु कर दिया.

Also Read : भ्रष्टाचारी का नहीं करूंगा चुनाव प्रचार, ओम प्रकाश दूबे ‘बाबा’ ने सपा की सदस्यता त्यागी

आईएमएस निदेशक और चीफ प्रॉक्टर के समझाने से भी नहीं बनी बात

प्रो. ओमशंकर के अनशन से पहले आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार और चीफ प्रॉक्टर उनके घर मनाने गये थे. सुबह करीब 10 बजे दोनों ने उनके घर पहुंचकर आधे घंटे तक उन्हें समझाया हालांकि कोई सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद निदेशक लौट गये. वहीं साढ़े 11 बजे ओमशंकर वीसी आवास पहुंचे. जहांपर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया जिसके बाद उन्होंने वहीं आमरण अनशन शुरु कर दिया.

विभाग में 90 बेड की है मांग

प्रो. ओमशंकर के अनुसार कार्डियोलॉजी विभाग में 90 बेड होने चाहिये. उनका आरोप है कि उन्हें सिर्फ 47 बेड दिया गया है. वहीं एमएस ने 41 बेड को डिजिटल लॉक कर दिया है. इन्हीं वजहों से उन्होंने आमरण अनशन पर बैठने का फैसला लिया है.

पुलिस से बातचीत के बाद अपने चैम्बर में अनशन

दोपहर 1 बजे के करीब चीफ प्रॉक्टर और लंका एसओ मौके पर पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास किया. इसके बाद प्रो. ओमशंकर ने फैसला लिया कि वह वीसी कार्यालय मार्ग की जगह अपने चैम्बर में ही अनशन करेंगे. वही अपने चैम्बर में पहुंचकर उन्होंने जमीन पर ही बैठकर अनशन शुरु कर दिया. वहीं उन्होंने मरीजों को परामर्श देने का काम भी जारी रखा.

एमएस को जिम्मेदार ठहराते हुए की हटाने की मांग

प्रो. ओमशंकर ने बेड पर लगे डिजिटल लॉक न खोले जाने के लिये एमएस को जिम्मेदार ठहराया है और कुलपति से उन्हें हटाने की मांग की थी. वहीं मांग पूरी ने होने के कारण धरना देने का फैसला किया है. अनशन की जानकारी कुलपति समेत आइएमएस निदेशक, जिलाधिकारी और रजिस्ट्रार को भी दी है. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में हृदय रोग विभाग को मिले 41 बेड पर डिजिटल लॉक होने की वजह से मरीजों की भर्ती नहीं हो पा रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More