West Bengal: बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, एक महिला की मौत, 7 लोग जख्मी

0

West Bengal: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के पहले बड़ा राजनीतिक विवाद सामने आया है, जहां कार्यकर्ताओं की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 7 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. दरअसल, नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी थी और यह विवाद इतना बढ़ा की एक महिला को जान से हाथ धोना पडा.

वहीं सात से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट पहुंची. इसमें बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, यह मामला 22 मई की देर रात नंदीग्राम के सोनचूरा में हुआ था. यहां टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में किसी बात को लेकर झड़प शुरू हो गयी थी, तणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि, उन्होंतने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियार से हमला किया. घटना में मरने वाली बीजेपी कार्यकर्ता का नाम रथीबाला आड़ी बताया जा रहा है .

बीजेपी नेता ने टीएमसी पर हमले का लगाया आरोप

वहीं इस पूरे मामले के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि, टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियार से हमला किया था. हालांकि, टीएमसी ने अपने पर लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. वही मृत बीजेपी महिला भाजपा कार्यर्ता की पहचान रथीबाला आड़ी के तौर पर हुई है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.

छठे चरण में आठ सीटों पर होना है मतदान

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है, इस दिन पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान किया जाएगा. वहीं गुरूवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, इसके बाद छठें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं छठें चरण में पूर्व मेदिनीपुर सहित जंगलमहल के जिलों की आठ सीटों पर मतदान किया जाएगा, लेकिन उससे पहले हुई इस घटना ने राजनीतिक हलचल पैदा की है. पश्चिम बंगाल के लोकसभा क्षेत्रों में तामलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बंकुरा और बिशनुपुर में मतदान होंगे. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सभी सीटों पर मतदान किया जाएगा, इस मतदान में कुल 79 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.

Also Read: UP Weather: पश्चिमी यूपी में लू का कहर, रात में बढ़ेगा पारा, इन जिलों में बारिश की है संभावना… 

पांचवे चरण के मतदान से पहले भी हुई थी हिंसा

यह कोई पहली बार नहीं है कि, किसी चरण के मतदान से पहले बंगाल में हिंसा भड़की है, पांचवे चरण के मतदान से पहले 20 मई को भी बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. यह घटना तो, पुलिस की मौजूदगी में हुई थी. इसके बाद से इलाके में तनाव था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि, कई मतदाता अर्जुन सिंह से बहस कर रहे हैं. वास्तव में, बीजेपी उम्मीदवार ने दावा किया कि टीएमसी के पार्थ भौमिक ने धन बाँटा है

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More