Weather Update: देश के इन राज्यों में पड़ेगा सूखा, मौसम विभाग ने जताई आशंका…

0

Weather Update: देश भर में प्रचण्ड गर्मी का कहर जारी है और इसके साथ ही लू की भी शुरूआत हो चुकी है. इसकी वजह से देश के ज्यादातर हिस्से में सूखे जैसे हालात हो रहे हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने 14 मार्च से 10 अप्रैल के बीच के आंकड़े जारी किए हैं. इसके अनुसार, देश भर के लगभग 125 जिले सूखे की समस्या से गुजर रहे हैं. अब 33 जिले ही 2023 की तुलना में 279% की बढ़ोतरी देख रहे हैं. मार्च की शुरुआत की तुलना में इसमें 27% का उछाल दर्ज किया गया है. इनमें 125 जिले 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया है. इसलिए गर्मी के शुरुआती दिनों में ही यहां सूखे की समस्या नजर आ रही है.

इस वजह से पड़ सकता है सूखा

सूखे से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं. इन राज्यों में कई जिले ड्राई से लेकर अतिरिक्त ड्राई परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. सीनियर आईएमडी वैज्ञानिक राजीव चट्टोपाध्याय ने जानकारी दी कि , ‘इन जिलों को ड्राइ कैटेगरी में रखा गया है, जिनका SPEI वैल्यू -1 से कम है. SPEI पानी की मांग पर बढ़ते तापमान का प्रभाव मापता है. जिन क्षेत्रों का SPEI वैल्यू -1 कम है, वहां कम बारिश की वजह से सूखा पड़ सकता है.’

इन स्थानों पर हो सकती है बारिश

रायलसीमा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां शनिवार, रविवार और सोमवार को बिजली गिरने के साथ ही तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने का अनुमान है. इसके साथ ही अगले 7 दिनों में उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 1-2 स्थानों पर बारिश होने की उम्मीद है. 19 से 22 अप्रैल तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बादलों के गरज होने की उम्मीद है. अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और हल्की हिमपात होने का अनुमान है.

Also Read: Election Phase 1 Voting: वोटिंग के दौरान मणिपुर में फायरिंग, तीन गंभीर रूप से जख्मी

मौसम विभाग ने बताया है कि, ”शुक्रवार देर रात तक बादल छाए रहेंगे और अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी. उत्तर प्रदेश में 21 से 25 अप्रैल तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान है. हालांकि, दोपहर में गरज के साथ बौछारें पड़ने के भी आसार हैं. 26 और 27 अप्रैल के दौरान कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More