Media Rights: क्या चुनाव के दौरान मीडियाकर्मियों दिए जाते है विशेष अधिकार ?

0

Media Rights: देश में चुनावी पर्व की शुरूआत हो चुकी है, इसी के चलते देश में आज दूसरे चरण के मतदान किए जा रहे है. इस साल के लोकसभा चुनाव में सात चरणों में आयोजित किए जा रहे है, जिसके साथ ही आज के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके साथ ही आज चुनावी रण में उतरे 1202 प्रत्याशियों की तकदीर आज ईवीएम में कैद होने वाली है, इसी दौरान यूपी में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है, जिसमें से एक मथुरा भी है.

 

आज मथुरा में जारी मतदान के दौरान इंडिया वॉयस के रिपोर्ट मतदान की गोपनीयता को भंग करें जाने का आरोप लगाने के साथ ही उसके चुनाव कवरेज का पास रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि, इंडिया वॉयस का पत्रकार मथुरा के एक पोलिंग बूथ के बाहर खड़े होकर मतदाओं के एग्जिट पोल जैसी गतिविधि को अंजाम दे रहा था. इस बात सूचना मिलने पर उसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका चुनाव कवरेज पास रद्द कर दिया गया है. अब सवाल यह है कि, क्या चुनाव के समय मीडिया को विशेष अधिकार दिए जाते है और हां तो वे अधिकार क्यो होते है और चुनाव के दौरान मीडियाकर्मियों क्या करना चाहिए क्या नहीं ? आइए जानते है….

मीडियाकर्मियों को अधिकार

अगर चुनाव के दौरान मीडियाकर्मियों के अधिकार की बात करें तो, मीडियाकर्मियों को चुनाव के दौरान किसी भी तरह के कोई भी अधिकार नहीं दिए जाते है. लेकिन चुनाव के दौरान करवेज करने के लिए मीडियाकर्मियों पास प्रदान किया जाता है. जिसके लिए देश स्तर पर चुनाव कवरेज के लिए पीआईबी यानी प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो द्वारा पास जारी किया जाता है, जिसके जरिए मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त सभी पत्रकारो को देश के किसी भी राज्य में जाकर चुनाव संबंधित कवरेज कर सकता है. इसके लिए मीडिया संस्थान द्वारा आवेदन किया जाता है, यह आवेदन मीडिया में कार्यरत किसी भी पद के लिए किया जा सकता है.

इसकी तरह राज्य स्तर चुनाव कवरेज के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पास जारी किया जाता है, इसके जरिए मीडियाकर्मी राज्य के किसी भी जिले में जाकर कवरेज कर सकता है. इसके के अलावा आचार संहिता लागू होने के बाद जिला अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिकार प्राप्त हो जाते है, जिसके जरिए जिला अधिकारी जिले में किसी भी मतदान केंद्र पर कवरेज करने के लिए मीडियाकर्मियों को पास जारी करता है.

Also Read: Palki Sharma: भारतीय पत्रकार ने ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी के सामने रखा भारत का दृष्टिकोण

चुनावी कवरेज के दौरान मीडियाकर्मियों को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

वैसे तो ऐसे कोई भी नियम नहीं लागू किया गया है कि, मीडियाकर्मियों को जिनका पालन करना चाहिए. लेकिन फिर भी एक जिम्मेदार पेशा होने के चलते चुनावी कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी को कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है. जैसे ..
-कोई ऐसा काम न करें जो देश विरोधी हो
-कोई ऐसी रिपोर्ट न जारी करें जिससे दंग-फसाद होने की संभावना पैदा हो
-झूठी खबरो से करें परहेज
-संवेदहीन खबरों को करने करें बचाव
-रिपोर्टिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता को रखे बकरार

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More