Ganga Saptami: इस साल का नामांकन जाने कैसे सुनिश्चित करेगा पीएम मोदी की जीत ?

0

Ganga Saptami: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 14 तारीख को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नामांकन करेंगे, इसको लेकर वाराणसी में अभी से ही भव्य तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. क्योंकि, मतदान से एक दिन पहले यानी 13 मई को पीएम मोदी एक भव्य रोड शो करेंगे. इसकी तैयारियां पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है. इसको लेकर लोकसभा प्रबंध समिति ने मीटिंग की, जिसमें रोड शो के रूट और तैयारियों पर चर्चा की गयी. बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी का यह रोड शो काफी भव्य होने वाला है. इसके साथ ही एक और वजह है जो पीएम मोदी के नामांकन को खास बना देने वाली है, वो है नामांकन के दिन लगने वाला गंगा सप्तमी का शुभ संयोग. ऐसे में हम जानेंगे गंगा सप्तमी के क्या लाभ होते है ?

गंगा सप्तमी के शुभ संयोग में होगा नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे और 14 मई भी सातवें चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. 14 मई को गंगा सप्तमी है, जो एक शुभ योग है. गंगा सप्तमी वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां गंगा ने धरती पर अवतरण किया था. बुधवार को नरेंद्र मोदी के रोड शो को सफल बनाने के लिए कई विधानसभाओं की बैठक होगी. साथ ही वाराणसी के सभी 21 मंडलों में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गंगा सप्तमी के अवसर पर गंगा पूजन और स्नान दान कर के कार्यों से पुण्य – फलों की प्राप्ति होती है, साथ ही ऐसा करने वाले जातक के सभी कष्ट दूर हो जाते है. गंगा पूजन से ग्रहों के अशुभ प्रभावों को भी कम किया जा सकता है और इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी उत्पन्न होती है.

पीएम के रोड शो का ये रहेगा रूट

13 मई की शाम को पीएम मोदी का रोड शो प्रारंभ होगा, जिसकी तैयारियां बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा री है. इस रोड शो को भव्य बनाने की जिम्मेदारी पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को सौंपी गयी है. इस रोड शो को लेकर बीते मंगलवार को लोकसभा प्रबंध समिति की बैठक बुलाई गई थी, इसमें रोड शो के रूट और अलग – अलग सामाजिक संगठनों की भागीदारी पर चर्चा की गयी थी. आपको बता दें कि, साल 2024 और 2019 में भी नामांकन से पहले पीएम मोदी ने रोड शो किया था. ऐसे में पार्टी इन दोनों बार से ज्यादा इस रोड शो को भव्य करने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी लंका स्थित मदन मोहने मालवीय की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर रोड शो को आरंभ करेंगे, इसके बाद रोड अस्सी घाट, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक से गुजरते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक पहुंचेगा.

Also Read: MP News: बैतूल में मतदान कर्मियों से भरी बस में लगी आग, EVM और VVPAT मशीनें भी जली

सामाजिक संगठनों ने पीएम का स्वागत करने के लिए रोड शो पर जगह की मांग की है, वाराणसी के सामाजिक संस्थाओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया है. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि, ”कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री और वरिष्ठ नेता का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं, पीएम के रोड शो में लगभग लाखों लोग शामिल होंगे. रोड शो के दौरान कार्यकर्ता बनारस की परंपरा के अनुसार पारम्परिक वेशभूषा में प्रधानमंत्री का अभिवादन करेंगे, जिसमें कई जगह पुष्प वर्षा की जाएगी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More