Varanasi: ट्रांसपोर्ट ऑफिस में आग लगने से लाखों का नुकसान

0

Varanasi: मंडुवाडीह क्षेत्र के चाँदपुर स्थित ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी के ऑफिस में बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जानकारी के अनुसार सुबह ट्रांसपोर्ट ऑफिस के भवन से आसपास के लोगों ने धुआं निकलता देखा. देखते ही देखते कार्यालय से आग की लपटें निकलने लगीं. इस बीच पूर्व ग्राम प्रधान आरडी यादव ने ट्रांसपोर्ट आफिस के प्रबंधक जेपी तिवारी व पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुँची मंडुवाडीह पुलिस ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की घटना से अवगत कराया.

इसके बाद पहुँची दमकल की गाड़ियों की मदद से फायर कमिर्यों को आग बुझाने में कडी मशक्कत करनी पडी, लेकिन तब तक ऑफिस में लगा एसी, फर्नीचर, 2 कंप्यूटर ,कुछ नगद रुपये व अन्य सामान जलकर राख हो गये. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी वक़्त पर पहुँच गयी और गोदाम तक आग नही पहुँच पायी वरना बड़ी घटना से इनकार नही किया जा सकता था. इस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के मालिक दिल्ली में रहते हैं और उनका पूरे भारत मे लगभग 250 ऑफिस व गोदाम हैं. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन मैनेजर के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है.

काशी विश्वनाथ धाम में फायर ड्रिल

मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में अग्नि सुरक्षा हेतु फायर ड्रिल का अभ्यास किया गया. श्री काशी विश्वनाथ धाम द्वारा निरंतर विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन हेतु संबंधित इकाइयों यथा विद्युत सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा इकाई तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ समन्वय करके निरोधात्मक ड्रिल्स आयोजित की जा रही है. धाम आने वाले श्रद्धालुओं की जीवन एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ ही धाम स्थित संपत्तियों तथा परिसर की सुरक्षा हेतु निरंतर संवेदनशीलता पूर्वक सजग है.

Also Read:  Ganga Saptami: इस साल का नामांकन जाने कैसे सुनिश्चित करेगा पीएम मोदी की जीत ?

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास समस्त सनातन बंधुओं से धाम की सुविधा, सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं के सम्मान हेतु श्रेष्ठतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु सुझाव आमंत्रित किया है. इसके लिए सनातन बंधु श्री काशी विश्वनाथ धाम में हेल्प डेस्क पर रक्षित सुझाव पुस्तिका के माध्यम से अथवा http://shrikashivishwanath.org पर उपलब्ध विकल्प “Grievance Redressal” पर ऑनलाइन अपने सुझाव अथवा शिकायत प्रेषित कर सकते हैं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More