तापमान दिखा रहा तेवर, गर्मी और लू से लोग बेहाल

उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है

0

तापमान दिखा रहा तेवर, गर्मी और लू से लोग बेहाल

उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. इन दिनों भीषण गर्मी से लोग काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं और लगातार तेज धूप और लू से जीव-जंतु से लेकर आम जनता बेहाल हो गई है और साथ तपती गर्मी और भी मुश्किलें बढ़ा रही है. लू के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गुरुवार को तापमान भी अपने चरम पर रहा. वाराणसी में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रहा. ऐसा अनुमान है कि 29 अप्रैल तक इसी तरह हीट वेव चलेगी और इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

लू के कारण घरों में कैद हुए लोग

लू के कारण पूरे दिन सड़कों पर लोग खुद को रूमाल,गमछा, जैसी चीज़ों से मुँह ढक कर बचा रहे हैं. साथ ही गर्मी बढ़ने के कारण कोल्ड ड्रिंक और जूस की मांग बाजार में बढ़ गई है. सड़को पर भी लोग कम ही नजर आ रहे हैं. जब तक ही उन्हें कोई बहुत जरुरी काम ना पड़े वो अपने घर पर ही रह रहे है. हमेशा लोगों से भरे घाटों पर भी सन्नाटा देखने को मिल रहा है लोग धुप से बचने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे है.

Also Read: ”भारत छोड़ देंगे लेकिन एनक्रिप्शन नहीं हटाएंगे”- WhatsApp

इंसानो के साथ जानवरो की भी बड़ी मुश्किलें

गर्मी के साथ असहनीय धूप हो रही है और तीखी धूप व गर्मी से इंसान तो परेशान हैं ही साथ में जानवरो पर भी इसका खूब असर दिख रहा है. अब उन पर भी हीट स्ट्रोक का खतरा मंडराने लगा है. अब अगर ऐसे में पशुपालकों ने पशुओं की देखभाल में थोड़ी भी लापरवाही की तो उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है और इसके कारण मवेशी संकट में आए तो उनके इलाज को लेकर पालकों की भी दिक्कत बढ़ सकती है. इसे लेकर पशुपालन विभाग की ओर से भी बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गयी है.

हीट स्ट्रोक के लक्षण:

– सुबह सामान्य मवेशी के शरीर का तापमान दोपहर से शाम तक 104 से 106 डिग्री तक हो जाता है.
– शरीर का तापमान बढ़ने के साथ मुंह से लार भी आने लगती है. मवेशी खाना-पीना छोड़ देते हैं.
– पशु कमजोर होने लगता है. दुधारू मवेशी दूध कम कर देते हैं.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More