चर्चा में है पश्चिमी यूपी में राजपूतों का बीजेपी विरोध

वादे और दावों के बीच शुक्रवार को होना है प्रथम चरण के लिए मतदान

0

देश में शुक्रवार से लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो रहा है. पहले चरण के लिए उतर प्रदेश की 8 सीटों के लिए मतदान होंगे. इसके लिए प्रदेश की 8 सीटों पर प्रचार- प्रसार बंद हो गया है. चुनाव प्रचार के दौरान कई तरह के बयान सामने आए हैं. अलग- अलग मुद्दे सुनाई देने लगे हैं. इसके अलावा राजनेता जनता का लुभाने के लिए कई प्रकार के वादे कर रहे हैं और जनता उनके वादों पर सवाल खड़े कर रही है. पश्चिमी यूपी में राजपूतों का बीजेपी का विरोध काफी चर्चा में रहा. इतना ही नहीं समाज के एक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि यदि केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती है तो योगी को पद से हटा दिया जाएगा.

पीएम और गृहमंत्री क्षत्रियों के विरोधी

भारीय किसान यूनियन (भानू गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं हमेशा भाजपा का समर्थक रहा हूं. मैंने 2014 और 2019 में भाजपा को वोट दिया और जनता से दिलवाया, लेकिन इस बार मैं भाजपा के विरोध में खड़ा हूं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से अपनी बात मनवाई है. लेकिन पीएम मोदी ने मिलने के लिए एक मिनट का भी वक्त नहीं दिया. क्योंकि पीएम और गृहमंत्री क्षत्रियों के विरोधी है.

बाबा को ‘सीएम‘ पद से हटा देगी भाजपा

भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने कहा कि हमें क्षत्रिय राजनितिक विशेषज्ञों ने बताया है कि यदि केंद्र में मोदी तीसरी बार सत्ता में आ गए तो प्रदेश से योगी को सत्ता से हटा देंगें. इसलिए हमको याद आया कि हमें इनको हरा देना चाहिए और केंद्र की सत्ता बदल देनी चाहिए. ताकि प्रदेश में बाबा की सरकार बनी रहे.

चुनाव में काटे क्षत्रिय के टिकट

भानू प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी क्षत्रियों की राजनीति में भागीदारी कम करना चाहती है. कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के कई राज्यों में उन्होंने क्षत्रियों को हटाया है. उन्होंने कहा कि पहले वीके सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर को मंत्री पद से हटा दिया फिर राजा रमन सिंह को हटा दिया. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह को हटाया गया. राजस्थान में भी यही हुआ. इसलिए क्षत्रिय समाज पूरी तरह से इनके खिलाफ खड़ा हो गया है और लोकसभा में इनको वोट नहीं करने वाले हैं.

वाराणसी: आग की भेंट चढ गई दो सगे भाइयों की गृहस्थी

शुक्रवार को है पहले चरण का मतदान

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को पहले चरण में 8 सीटों के लिए मतदान होंगे. चुनाव प्रचार के दौरान राजपूतों की नाराजगी देखने को मिली थी और अब किसान नेता का यह बयान चुनाव से पहले भाजपा को कहीं भारी न पड़ जाय.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More