Delhi: केजरीवाल के बाद आतिशी पर एक्शन, नोटिस देने पहुंची पुलिस

क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच घंटे नाटकीय घटनाक्रम

0

Delhi: देश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव ( loksabha chunav) का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे केंद्र सरकार की कठपुतली कही जानेवाली सरकारी एजेंसी CBI और ED का एक्शन भी तेज होता जा रहा है. झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन के बाद अब केजरीवाल पर हमला तेज हो गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल( kejriwal)  के आवास पर जाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच घंटे नाटकीय घटनाक्रम के बाद नोटिस दिया. वहीं अब केजरीवाल के बाद दिल्ली पुलिस रविवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ( atishi) के घर भी नोटिस देने पहुंची.

जानें क्यों आतिशी को जारी हुआ नोटिस

गौरतलब है कि दिल्ली की राजनीति में भाजपा और AAP के बीच हमेशा खींचतान मची रहती है. वहीं पिछले सप्ताह केजरीवाल और आतिशी ने भाजपा ( BJP) पर आरोप लगाया कि भाजपा उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा ने उनके विधायकों को खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपये देने कि पेशकश की है. बाद में आतिशी ने भी प्रेससवार्ता कर ऑपरेशन लोटस 2-0 की बात कही थी.

भाजपा ने की जांच की मांग

केजरीवाल और आतिशी की दावे के बाद भाजपा ने दिल्ली पुलिस से केजरीवाल के खिलाफ जांच के दावे की मांग की है. इसके बाद इस मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची. हालांकि केजरीवाल और आतिशी में किसी को नोटिस नहीं दिया गया. क्योंकि केजरीवाल के आवास पर अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया और आतिशी भी आवास पर मौजूद नहीं थीं.

Maharashtra: शिंदे सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा

भाजपा ने किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा था कि इससे पता चलता है कि केजरीवाल राजनीतिक रूप से कितने हताश हो गए है. उनका यह आरोप सरासर निराधार है. इस तरह के आरोप लगाकर वह अपना राजनैतिक अस्तित्व बचाये रखने की कोशिश में है.

पुलिस ने की सीएम केजरीवाल से पूंछताछ

आपको बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार के 7 विधायकों के खरीद- फरोख्त के मामले में दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल से एक दर्जन के करीब सवालों के जवाब मांगें है. जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है की आतिशी से भी इन्ही सवालों के जवाब मांगे जा सकते है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More