परीक्षा में फेल होने पर 48 घंटें में 7 छात्रों ने किया सुसाइड, तेलंगाना बोर्ड ने जारी किया था रिजल्ट

0

तेलंगाना में बोर्ड परीक्षा में असफल होने के कारण पिछले 48 घंटे के दौरान इंटरमीडिएट के सात छात्रों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. तेलंगाना राज्य इंटर शिक्षा बोर्ड (टीबीआईई) ने 24 अप्रैल को प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया था.

परीक्षा में फेल होने पर किया सुसाइड

महबूबाबाद पुलिस अधीक्षक के अनुसार परीक्षा में असफल होने के कारण दो छात्राओं ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जहां जिले के एक गांव की छात्रा ने अपने घर में फंदा लगा लिया तो अन्य एक छात्र ने कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर में पैर फिसलने से गिरीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी

वहीं पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आर गिरिधर ने बताया कि सुल्तानबाजार पुलिस थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना में प्रथम वर्ष के एक छात्र ने परीक्षा में असफल होने के बाद कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. इसके अलावा शहर के नल्लाकुंता इलाके का निवासी एक और छात्र का शव जडचर्ला में रेलवे लाइन के पास पड़ा मिला. पुलिस को संदेह है कि संभवत: परीक्षा में खराब प्रदर्शन के कारण उसने यह कदम उठाया होगा.

बच्चों पर दबाव न बनाएं

इसके अलावा मंचिर्याल जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने के बाद तीन छात्रों नेअलग-अलग जगहों पर खुदकुशी कर ली. इन घटनाओं के बाद छात्रों के अभिभावकों से अपील की गई है कि जो भी बच्चे परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, उन्हें किसी भी तरह से मानसिक दबाव न दें और अगर ऐसी कोई स्थिति दिखाई देती है तो बच्चों से बातचीत करके उन्हें समझाएं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More