“जनता को बताइये कि BJP हिंदुस्तान की सोच पर हमला है”, कार्यकर्ताओं के नाम वीडियो संदेश भेजकर राहुल गांधी का आह्वान

0

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जनता को बताएं कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुस्तान की सोच पर हमला कर रही है और संविधान को मिटाने का प्रयास कर रही है.

“ये संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है”

उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई आम चुनाव नहीं है बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के नाम जारी एक वीडियो संदेश में कहा, “आप हमारी पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. मैंने सोचा कि चुनाव का समय है, इसलिए मैं आपसे थोड़ी सी सीधी बात कर लूं.”

Also Read : रामनवमी 2024:बनारस में पेश की गई अनूठी मिसाल, इस तरह दिया कट्टरपंथियों को संदेश

राहुल गांधी ने कहा, “यह आम चुनाव नहीं है. यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है, जिसमें आप जैसे ‘बब्बर शेर’ कार्यकर्ताओं के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कांग्रेस पार्टी की सोच और विचारधारा आपके अंदर है, आपकी रगों में हैं.” कांग्रेस नेता ने पार्टी के घोषणा पत्र में की गई कई बातों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन घोषणापत्र है.

“BJP संविधान मिटाने की कोशिश कर रही”

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, “हमने जनता की बात सुनकर यह घोषणापत्र तैयार किया है. आप इसके बारे में देश की जनता को बताइए. जनता को बताइए कि भाजपा हिंदुस्तान की सोच पर हमला कर रही है, हिंदुस्तान की विचारधारा को खत्म कर रही है, संविधान को मिटाने की कोशिश कर रही है.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More