बरेका गुमटी मार्केट की 700 दुकाने बंद,व्यापारियों ने दिया धरना

व्यपरियों ने धरना प्रदर्शन कर जताया आक्रोश

0

बरेका गुमटी मार्केट की 700 दुकाने बंद,व्यापारियों ने दिया धरना

वाराणसी : बनारस रेल कारखाना के सबसे पुराने गुमटी मार्केट की लगभग 700 दुकानों के किराये में हुई 400 गुना वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर धरना प्रदर्शन किया. इस वजह से लगभग 700 दुकाने बंद रहीं. व्यापारियों ने बरेका के प्रशासनिक भवन के सामने वाराणासी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.

व्यापार मण्डल ने बरेका अधिकारियों पर लगाया आरोप

बग्गा ने कहा कि देश की अच्छी चल रही मोदी योगी की सरकार को बदनाम करने का कार्य बरेका के अधिकारी कर रहे हैं. जबकि सरकार गरीबों को रोजगार देने का कार्य कर रही है. योगिता तिवारी ने आरोप लगाया कि रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन में ऐसा कोई आदेश नहीं है जिसका हवाला देकर एक साथ किराये में 400 गुना वृद्धि कर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं. इसके चलते भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष आज कामकाज छोड़कर धरने पर बैठने को मजबूर हैं. इस मामले को को लेकर व्यपारियों ने बरेका अधिकारियों की कड़े शब्दों में निंदा की.

Also Read: Trolling: टॉपर प्राची निगम के बाद रंग को लेकर ट्रोल हुए इस अभिनेत्री के पति

बरेका महाप्रबंधक ने किया मिलने से इनकार

मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा व 5 लोगों की टीम प्रशासनिक भवन में बात करने के लिए अंदर गई. बातचीत के बाद बाहर निकलकर बग्गा व योगिता तिवारी ने बताया कि महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए साफ इनकार कर दिया जिसके बाद व्यपारियों का आक्रोश और भी बढ़ गया.

धरने में ये लोग रहे मौजूद

बरेका संरक्षिका योगिता तिवारी, संरक्षक सदस्य अखिलेश पाठक, बरेका अध्यक्ष रमेश सिंह, राजेश सिंह महिला मंडल प्रिया अग्रवाल, मनीष गुप्ता महामंत्री संजय निरंकारी युवा अध्यक्ष सत्यप्रकाश, राजीव वर्मा, साहेल कुरैशी, चांदनी पूर्वाचल अध्यक्ष सोनी खान, विश्वनाथ दूबे, रमेश भारद्वाज, रवींद्र जायसवाल, ओम प्रकाश राजभर, महामंत्री बरेका राजनारायण सिंह, समाजसेवी प्रतिभा सिंह एवं हिमाशु गुप्ता, आदि के साथ भारी संख्या में महिला एवं पुरुष दुकानदार धरने पर बैठे रहे.

Written By: Harsh Srivastava

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More