छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, पूर्व IAS अनिल टुटेजा गिरफ्तार

0

केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय भ्रष्टाचार पर लगातार शिकंजा कस रहा है. इसी कड़ी में ईडी ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड आईएएस अफसर अनिल टुटेजा को गिरफ्तार किया है. करीब 2000 करोड़ रुपये के इस घोटाले में ईडी ने इसी महीने 8 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की थी.

मिली जानकारी के अनुसार, जब चार्जशीट दाखिल की गई थी तब प्रोसीड ऑफ क्राइम के साबित न होने के चलते कोर्ट ने मामले को रद्द कर दिया था. जिसके बाद ईडी ने 20 अप्रैल को पूर्व IAS अनिल टुटेजा समेत अन्य लोगों के खिलाफ ECIR दर्ज करने के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया. टुटेजा पर आरोप है कि उन्होंने शराब कारोबारियों के साथ मिलकर शराब घोटाला किया है.

2100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला

अनिल टुटेजा पिछले साल सर्विस से रिटायर्ड हुए थे. सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाल ही में आयकर विभाग की शिकायत पर आधारित अपनी पिछली एफआईआर को रद्द करने के बाद ईडी ने कथित शराब घोटाला मामले में एक नया मनी लॉन्ड्रिंग मामला दर्ज किया था. पिछले साल जुलाई में ईडी ने रायपुर की एक पीएमएलए अदालत में कथित शराब घोटाला मामले में चार्जशीट दायर की थी, जिसमें उसने दावा किया था कि 2019 में शुरू हुए कथित शराब घोटाले में 2,161 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया था. यह राशि राज्य के खजाने में जानी चाहिए थी.

Also Read : पाकिस्तान में मिसाइल की आपूर्ति करने वाली चीन और बेलारूस की 4 कम्पनियों पर यूएस ने लगाया प्रतिबंध

EOW भी कर रही मामले की जांच

बता दें कि ईडी ने दावा किया है कि अनिल टुटेजा और बिजनेसमैन अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक आपराधिक सिंडिकेट ने इन रुपयों का कथित तौर पर गबन किया है. इसी साल के शुरुआती दिनों में छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भी ईडी की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस नेताओं और कंपनियों समेत 70 लोगों के खिलाफ शराब घोटाले का मामला दर्ज किया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More