गौमाता की रक्षा के लिए जान भी दे देंगे- CM Yogi

0

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को फरीदपुर में चुनावी जनसभाओं में बबराला और आंवला के बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में जनसभा कर लोगों से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला बोलते हुए कहा कि, ” कांग्रेस और सपा अल्पसंख्यकों को गोकशी करने की अनुमति चाहती हैं, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि सत्ता में आने पर खाने-पीने की स्वतंत्रता देगी. कांग्रेस ने किया गया वादा गोकशी की घटनाओं को बढ़ा देगा, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

यूपी में गौमाता का बाल भी बांका नहीं होने देंगे – CM Yogi

सीएम योगी ने कहा कि, ‘कांग्रेस और सपा वालों को क्या गौमाता को काटने की छूट देंगे क्या? हम इस पाप के भागीदार नहीं बनेंगे. हम रक्षा करने के लिए अपनी जान दे देंगे. लेकिन गौमाता का बाल भी बांका नहीं होने देंगे. अयोध्या के महाराजा दिलीप ने गोमाता को शेर के मुंह से छुड़ाया था और बाद में उन्हीं के कुल में भगवान राम पैदा हुए. सपा-कांग्रेस और बसपा को गलतफहमी है कि वह किसी भी समुदाय की रुचि के अनुसार खान-पान की स्वतंत्रता दे देंगे. गोकशी करना तो दूर यूपी में ऐसा सोचने वालों के लिए भी पहले जहन्नुम के द्वार खुल जाएंगे.’

पाकिस्तानियों का मिल रहा शहजादे को समर्थन

फरीदपुर की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पहले कांग्रेस और सपा का गठबंधन राम को नहीं मानता था, अब अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर बनने के बाद उनके नेता कहते हैं कि राम सबके हैं. इनमें दोहरा चरित्र है. उनका आरोप था कि, चुनाव के बाद कांग्रेस नेता जनता को नहीं जानते. CM योगी ने इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी के X पोस्ट का जिक्र करते हुए कहा, ‘पुलवामा में हमारे जवानों की शहादत पर खुशी मनाने वाले लोग कांग्रेस के शहजादे राहुल गांधी की तारीफ कर रहे हैं, उनका समर्थन करना चाहते हैं, आपको सतर्क रहना चाहिए.’

Also Read: एल्विश यादव की फिर बढी मुश्किलें, नोएडा पुलिस ने दर्ज किया मनी लांड्रिग केस

पाकिस्तान आतंक की भठ्ठी

वहीं सीएम योगी ने पाकिस्तान पर भी बोलते हुए कहा है कि, ”उसने इस भट्ठी को सुलगाया है और आज खुद इसमें जल रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का प्रावधान नहीं है, लेकिन कांग्रेस-सपा दलितों और पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देने की तैयारी कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. माफिया-गुंडों का राम नाम सत्य करना हमारी जिम्मेदारी है, जो कानून से खेलेगा सीधा ऊपर जाएगा.’

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More