इस वजह से भारत पहुंची जर्मनी की Journalist Antoine Nichel…

शहडोल में रीनू केवट से की खास मुलाकात

0

Journalist Antoine Nichel: ”कोई एक दिन में यूं ही बुलंदी को नहीं छू जाता है. इसके लिए उसे कड़ी मेहनत और पूरे तन मन से साधना के साथ अपने लक्ष्य को पाने की तैयारी करनी पड़ती है, तभी नाम होता है और लोग उसकी जय जयकार करते हैं. ” शहडोल के विचारपुर गांव में रहने वाली रीनू केवट इसका ही उदाहरण हैं. यही नहीं, जर्मन पत्रकार एंटोनी निचेल ने जब महिला खिलाडी रीनू केवट के बारे में सुना तो उनसे मुलाकात के लिए वे भारत के मिनी ब्राजील आ पहुंची. उन्होने विचारपुर जाकर देखा कि, रीनू आखिर किन परिस्थितियों का सामना करके इस मुकाम तक पहुंची है.

जनसभाओं में पीएम मोदी ने किया रीनू का बखान

आपको बता दें कि, रीनू एक नेशनल महिला फुटबॉल प्लेयर है और यह बात उन्होने कई सारे मौके पर साबित भी किया है. इससे पहले पीएम मोदी ने एमपी के शहडोल के एक छोटे से गांव विचारपुर के जिक्र में मिनी ब्राजील का उल्लेख जगह जगह अपनी सभाओं में किया तो, यह बात जर्मनी तक जा पहुंची और भारत से बाहर जर्मन देश में फुटबॉल की क्रांति और विचारपुर गांव के फुटबॉल खिलाडी की कहानी पहुंची तो जर्मनी की पत्रकार उनसे मिलने से खुद को रोक न पाई और आ पहुंची एमपी के विचारपुर.

इसी के साथ एंटोनी निचेल नामक एक पत्रकार ने यहां आकर कई मुद्दों को लेकर अपनी स्टोरी तैयारी की है, जर्मनी पत्रकार रविवार की सुबह शहडोल से जबलपुर चली गई है. बताया गया है कि, वह जबलपुर से फ्लाइट पड़कर अपनी अगली यात्रा पर निकलेगी. उन्होंने कहा कि मैंने विचारपुर गांव को उसके अनुमान से ज्यादा देखा है.

Also Read: Kerala: फर्जी वोटिंग की कवरेज करने गये पत्रकारों पर मस्लिम लीग का हमला

फोन पर रीनू से हुई बातचीत

रीनू केवट इस समय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने गई हैं. रीनू के भाई और उनके जीजा घर पर एक जर्मनी पत्रकार से मिले और हर मुद्दे पर बात की है. रीनू केवट ने नई दुनिया समाचार पत्र को बताया कि, जर्मनी से आई एक पत्रकार ने मोबाइल पर वीडियो कॉल करके मेरे खेल के बारे में बहुत देर तक चर्चा की. रीनू ने कहा कि, मुझे अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री तक विचारपुर गांव के खिलाड़ियों की बात पहुंची और प्रधानमंत्री ने हम सबको इतना मान सम्मान दिया.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More