Loksabha Election 2024: लखनऊ में आज नामांकन दाखिल करेंगे राजनाथ सिंह

घर से निकलने से पहले देख ले डायवर्ज

0

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. बताया जा रहा है कि, राजनाथ सिंह कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए रथ पर सवार होंगे पहुंचेगे. वह तीसरी बार लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे वाले हैं. इस दौरान राजनाथ के साथ मुख्यमंत्री योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और मेयर सुषमा खर्कवाल भी नामांकन जुलूस में शामिल होंगे.

दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे और वहां से जुलूस में नामांकन करेंगे. यह जानकारी पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने देते हुए बताया है कि, ”नामांकन कार्यक्रम के सिलसिले में मंत्री, महापौर, विधायक, पदाधिकारी और तमाम कार्यकर्ता हजरतगंज में भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर सुबह 9:00 बजे तक इकट्ठा होंगे.”

यादगार बनाया जाएगा नामांकन

आज विशाल जनसैलाब के साथ राजनाथ सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, रविवार को एक बैठक में सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नामांकन कार्यक्रम के बारे में बताया गया था. जिसमें बताया गया था कि, इस जुलूस में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी और मुख्यमंत्री योगी भी राजनाथ सिंह के साथ जुलूस में शामिल होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे. सैकड़ों जगह राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे. बता दें कि, नामांकन को स्मरणीय बनाने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सामाजिक, व्यापारिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं संग एक बैठक की थी.

यह है डायवर्जन की व्यवस्था

– चारबाग से आने वाली सड़कें और निजी सड़कें कैटोनमेंट के माध्यम से जाएंगी.
– बापू चौराहे से हजरतगंज की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा. यह गाड़ी सिसेंडी तिराहे या लालबाग तक जाएगी.
-वाहन बाबू की ओर हजरतगंज चौराहे से नहीं जाएंगे.
– वाहन डालीगंज तिराहा से सीडीआरआई तिराहा या स्वास्थ्य भवन चौराहे नहीं जाएंगे, इस वाहन को इक्का तांगा नदवा बंधे से चलाया जा सकता है.
-वाहन सिकंदराबाद चौराहे से हजरतगंज नहीं जाएंगे, दैनिक जागरण चौराहे से यह वाहन गुजरेगा.
– चिरैया झील के रास्ते रोडवेज बस 1090 कैसरबाग बस अड्डे नहीं जाएगा। बंदरिया बाग से कैटोनमेंट तक जा सकते हैं.
-वाहन केडी सिंह बाबू स्टेडियम की ओर से परिवर्तन चौक चौराहे से हजरतगंज नहीं जाएंगे, एसबीआई कट से हनुमान सेतु चिरैयाझील चौराहे तक यह वाहन जाएगा.
– सीएमओ कार्यालय चौराहे से चकबस्त वाहनों की ओर नहीं जाएगा, यह गाड़ी कैसरबाग बस अड्डा चौराहा, अशोकलाट चौराहा या रेजीडेंसी तिराहा, डालीगंज चौराहा से गुजरेगी.
– सफेद बारादरी से गाड़ी चकबस्त चौराहे की ओर नहीं जाएगी, अशोकलाट चौराहे से यह वाहन चलेगा.
– चकबस्त चौराहे की ओर वाहन कैसरबाग बस अड्डे से नहीं जाएंगे, यह गाड़ी अशोकलाट चौराहा, सीएमओ कार्यालय चौराहा, रेजीडेंसी तिराहा और डालीगंज चौराहा से गुजरेगी.

Also Read: Chhattisgarh: बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 21 जख्मी…

पार्किंग

– बापू भवन तिराहे से नामांकन जुलूस में भाग लेने वाले वाहन लालबाग होते हुए नगर निगम के सामने मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंचेंगे, यहाँ वाहनों को पार्क किया जाएगा.
– जो वाहन चालक बंदरिया बाग, अटल चौक या सिकंदरबाग होते हुए नामांकन जुलूस में जाएंगे वह अपने वाहनों को हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में पार्क करेगा.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More