इस दिन लॉन्च होगा NDTV रीजनल न्यूज चैनल…

कंपनी की आय में जमकर हुई वृद्धि

0

मीडिया जगत में नामचीन न्यूज चैनल NDTV अब रिजनल दुनिया में भी कदम रखने जा रहा है. यह चैनल अब अपने भरोसे की विरासत को लेकर महाराष्ट्र की तरफ चला गया है. दरअसल, एनडीटीवी ग्रुप ने एक रिजनल चैनल की शुरूआत करने की योजना बनाई है. NDTV ग्रुप द्वारा इस चैनल का नाम ”NDTV मराठी” दिया गया है, इसे मई की 1 तारीख यानी कल लॉन्च किया जाएगा. इस चैनल की लॉन्च पार्टी मे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेद्र फडनवीस भी मौजूद रहने वाले हैं.

 ग्रुप ने कही ये बात

इस रिजनल चैनल के लॉन्च से पहले एनडीटीवी ग्रुप ने कहा है कि, ” वह जल्द ही एनडीटीवी वर्ल्ड के एक संशोधित वर्जन का अनावरण करेगा, जिसमें प्रवासी भारतीयों के लिए भारतीय परिप्रेक्ष्य से प्रस्तुत मूल शो होंगे. न्यूज ब्रॉडकास्टर एनडीटीवी का ये तीसरा रीजनल न्यूज चैनल है और समूह का छठा चैनल है. आपको बता दें कि, एनडीटीवी समूह ने इससे पहले NDTV राजस्थान और NDTV मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ भी लॉन्च किए थे. एनडीटीवी ग्रुप ने पिछले दिसंबर में अपना बिजनेस न्यूज चैनल NDTV Profit भी फिर से शुरू किया. “NDTV मराठी” की शुरुआत एनडीटीवी नेटवर्क के कई अन्य क्षेत्रीय चैनलों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण भाग है.

Also Read: इस वजह से भारत पहुंची जर्मनी की Journalist Antoine Nichel…

कंपनी की आय में जमकर हुई वृद्धि

हाल ही में एनडीटीवी  ने चौथी तिमाही (Q4FY24) के नतीजे पेश किए, जिसमें कंपनी की आय में 59% का बड़ा उछाल देखा गया है. कम्पनी के डिजिटल ट्रैफिक ने भी 39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है. NDTV ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, इस साल ग्रुप का पूरा ध्यान नए निवेशों और नए लॉन्चों पर है. इसके अलावा, कंपनी ने सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है. कंपनी का मुनाफा भी इन खर्चों से प्रभावित हुआ है.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More