सपा प्रमुख अखिलेश यादव जल्द आ सकते हैं वाराणसी, जनसभा को करेंगे संबोधित

0

लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जल्द ही वाराणसी का दौरा कर सकते हैं. वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. संगठन के स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है. फिलहाल कोई तारीख तय नहीं हुई लेकिन अखिलेश की सभा बाबतपुर एयरपोर्ट के आसपास होने की संभावना है.

Also Read : 10 मई को साइकिल से नामांकन करने जाएंगे इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय

आस-पास के इलाकों में सपा संघठन को मजबूती देना है लक्ष्य

सपा प्रमुख द्वारा मात्र एक रैली से वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में सपा संगठन को मजबूती प्रदान करने में बेहद ही लाभकारी होगा. वहीं होने वाली संभावित जनसभा में आसपास के जनपदों से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं इसके लिये बड़ी जगह की तलाश की जा रही है.

मई में हो सकती है रैली

सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के अनुसार पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एक बड़ी जनसभा वाराणसी में होगी. रैली को मई में आयोजित कराने का निर्णय लिया जा सकता है. बता दें कि वाराणसी में 7वें चरण में एक जून को चुनाव है. वहीं 7-14 मई के बीच नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. इसको ध्यान में रखते हुए जनसभा की तारीख तय की जाएगी. यह सीट इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के खाते में गई है. पीएम के संसदीय क्षेत्र से अजय राय, इंडिया गठबंधन की ओर से उम्मीदवार हैं.

पिछले वर्ष ही एकदूसरे पर चलाया था जुबानी तीर

बता दें कि वर्ष 2023 के अक्टूबर महीने में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अजय राय से उनकी हैसियत तक पूछी थी. बागेश्वर में कांग्रेस की हार का ठीकरा जब अजय राय ने समाजवादी पार्टी पर फोड़ा था तब अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं है. वह पटना या मुंबई की बैठक में नहीं थे. इसीलिए उन्हें गठबंधन के बारे में जानकारी ही नहीं है. वहीं बिना नाम लिए उन्हें चिरकुट नेता तक बता दिया था. ऐसे में वाराणसी में आयोजित उनकी रैली में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अजय राय के लिए प्रचार करते हैं या उनको अपनी रैली में शामिल करते हैं. वहीं सपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक गठबंधन को मजबूत करने के लिए सपा अध्यक्ष यहां सभा करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More