Diljit Dosanjh: दिलजीत ने रचा इतिहास, कनाडा में दिया हाउसफुल शो …

0

Diljit Dosanjh:  ग्लोबल स्टार के तौर पर जाने-जाने वाले दिलजीत दोसांझ की भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में भारी फैंस फॉलोइंग है, वैसे भी दिलजीत दोसांझ ने संगीत जगत में बहुत कुछ ऐतिहासिक किया है. वह कई बार वैश्विक स्तर पर पंजाबी संगीत को प्रमोट करते नजर आए हैं. एक बार फिर ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए तारीफें बटोर रहे गायक ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, दिलजीत दोसांझ ने इस बार कनाडा के वैंकूवर के बीसी प्लेस स्टेडियम में अपनी प्रस्तुति दी है. इसके बाद दिलजीत दोसांझ ऐसे पंजाबी गायक बन गए हैं जिन्होंने इस स्टेडियम में प्रस्तुति दी और सारे टिकट बिक गए. दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी परफोर्मेस की झलक साझा की है.

दिलजीत ने बना रिकॉर्ड

इन दिनों दिलजीत दिल- लुमिनाती टूर पर है, इसके साथ ही किसी पंजाबी सिंगर ने पहली बार उत्तरी अमेरिका में परफार्मेश दी है और रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि, ऑल ब्लैक लुक कॉन्सर्ट में दिलजीत ने अपना सबसे मसहूर गाना गाया, जिसको देखने के लिए हजारो की संख्या में उनके फॉरनर फैंस पहुंचे थे. जिसकी झलकियां उन्होने सोशल मीडिया पर साझा की है. इसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘इतिहास लिखा जा चुका है. बीसी प्लेस स्टेडियम एकदम खचाखच भरा हुआ है और सारे टिकट बिक चुके हैं’.

Also Read: Trolling: टॉपर प्राची निगम के बाद रंग को लेकर ट्रोल हुए इस अभिनेत्री के पति

सितारे भी प्यार कर रहे हैं

दिलजीत दोसांझ का एक भावुक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह प्रोग्राम के जनरल मैनेजर से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं, दिलजीत ने कहा, ‘धन्यवाद सर, हमें यहां बुलाने के लिए धन्यवाद.’ इसके जवाब में जनरल मैनेजर कहते हैं कि, भारत के बाहर ये अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो है, दिलजीत दोसांझ के इस पोस्ट पर सेलिब्रिटीज भी दिलजीत को बधाई दे रहे हैं, जबकि उनके फैंस भी उनसे प्यार कर रहे हैं. इसमें रिया कपूर और नेहा धूपिया ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा कि वे खुश हैं कि ”वो खुशनसीब हैं कि दलजीत के दौर में हैं. वहीं फैंस उन्हें पंजाब का माइकल जैक्सन बुला रहे हैं.”

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More